खंभे में उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम।

जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान खंभे पर सीढी लगाकर ठीक कर रहा था लाइट।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। शनिवार को असमोली थाना क्षेत्र के शकरपुर सोत नामक गांव से एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई। जहां जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए लाइट व्यवस्था ठीक कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोजन स्थल पर बिजली की अस्थायी व्यवस्था की जा रही थी। जहां युवक सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ा हुआ था और लाइट की फिटिंग कर रहा था, जैसे ही उसने खंभे को छुआ, वह करंट की चपेट में आ गया।
बता दें कि गांव शकरपुर सोत में शनिवार की शाम जन्माष्टमी के त्यौहार पर मटकी फोड़ने का प्रोग्राम चल रहा था जिसमें मुकेश सिंह सैनी पुत्र बिरनाम सिंह सैनी डीजे व लाइट का कार्य देख रहा था तभी लाइट में आई अनियमिता के चलते वह मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान ही सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ा। जहां खंभे से सटी सीढी में  करंट आ गया। जिससे वह लाइट ने खंभे से ही चिपका लिया। जहां मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह रस्सी के सहारे उसे खंभे से उतारकर आनन-फानन में मुरादाबाद ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मुकेश के पिता गांव में एक परचून की दुकान चलाते हैं जबकि मृतक के एक भाई की करीब डेढ़ साल पहले डेंगू से मृत्यु हो चुकी है। मुकेश अपने परिवार के पांच भाइयों में सबसे छोटा था। मुकेश की तीन बहने हैं जिनमें दो बहनों की शादी भी हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया लापरवाही के चलते यह हादसा बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग और कार्यक्रम आयोजकों की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं त्यौहार के दिन युवक की मौत से सारी खुशियां गम में बदल गईं जहां परिजनों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण भी शोकाकुल दिखाई दिए।

जन्माष्टमी पर निकली भव्य शोभा यात्रा, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक।

कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति ने मोहा मन, भक्तिमय हुआ माहौल।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। शनिवार को थाना धनारी क्षेत्र के गांव कृतिया में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
इस दौरान भगवान कृष्ण और राधा रानी की मनमोहक झांकियां देखने को मिलीं। शोभायात्रा शिव मंदिर कृतिया से आरंभ होकर समस्त गांव में घूमी, जहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभा यात्रा में कृष्ण बनी डेढ़ वर्ष की बच्ची नित्या राघव शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण रही। साथ ही वासुदेव की भूमिका का भी कलाकार लोकेश चौहान ने बखूबी निर्वहन किया।

शिव मंदिर आश्रम के महंत स्वामी जयवीर गिरी जी की अगुवाई में यात्रा हरि नाम संकीर्तन की धुन पर शिव मंदिर से आरंभ होते हुए संपूर्ण गांव में भ्रमण कर वापस शिव मंदिर कृतिया पर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह हरि नाम संकीर्तन और झांकी में नृत्य करते कलाकारों ने माहौल भक्तिमय कर दिया। जहां चिलचिलाती गर्मी के मध्य शोभायात्रा में भ्रमण कर रहे समस्त भक्त एवं श्रद्धालुओं को कृतिया निवासी धर्मेंद्र राघव ने शर्बत वितरण कराया।

शोभा यात्रा संपन्न होने के पश्चात मंदिर प्रांगण में भक्तों को मखाने-मिश्री आदि मेवाओं का प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में भक्तों के साथ-साथ ग्राम वासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शोभा यात्रा में शामिल झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कृष्ण के जयकारों से पूरा वातावरण श्याममय हो गया। शोभा यात्रा में श्री राधा कृष्ण (सेंकी व प्रज्ञा) की व अन्य धार्मिक मनोहारी झांकियां प्रदर्शित की गईं।

जहां समस्त ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, भक्तगण झांकियों को देखने के लिए उमड़ पड़े। शोभायात्रा में शामिल ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव के कुछ संभ्रांत व्यक्ति भी शोभा यात्रा में मौजूद रहे।
इस अवसर पर डा. गौरव उन्मुक्त, सुखपाल सिंह, मुनीश राघव, महंत जयवीर गिरी जी महाराज, वीरपाल सिंह, गौरव राघव, संजय सिंह, अमित शर्मा, लोकेश चौहान, विक्की राघव, ललित शर्मा, अरमान चौहान, योगेश राघव, ध्रुवपाल सिंह, संजय सिंह, वीरेश चौहान, मुनेंद्र राघव, सुमित राघव, महेश पाल आदि उपस्थित रहे जबकि संचालन शिवा राघव ने किया।

79वें स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय कॉलेज के प्रधानाचार्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, किया सम्मानित।

डीएम, एसपी के साथ राज्य मंत्री व जिला पंचायत अध्यक्षा ने प्रदान किया प्रशस्ति पत्र।

समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक भी हैं शहबाजपुर राजकीय कॉलेज के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश यादव।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के 79वें समारोह के अवसर पर शहबाजपुर के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश यादव को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक और प्रशासनिक योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, संभल जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया, संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई और संभल की जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ. अनामिका यादव की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
बता दें कि वेद प्रकाश यादव न केवल कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं, बल्कि वे समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व क्षमता से जनपद की शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर उन्नयन हो रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को अनुशासित, समावेशी और नवाचारी बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है।
इस सम्मान से न केवल वेद प्रकाश यादव का, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। विद्यालय परिवार के साथ-साथ क्षेत्रीय व स्थानीय जनमानस ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

संभल के असमोली से मंसूर अली की रिपोर्ट…

79वें स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुए बदायूं एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह।

राष्ट्रपति व डीजीपी से मिला एसएसपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को पदक।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर डीएम अवनीश राय ने कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। जहां पुलिस लाइन में एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने ध्वजारोहण कर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया। सम्मान पाकर पुलिसकर्मी गदगद नजर जाए। इसके अलावा जनपद के स्कूल-कॉलेजों में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में राष्ट्रपति ने बदायूं के एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह को उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक से नवाजा तो वहीं परिवहन शाखा में तैनात निरीक्षक रामविलास पांडेय को भी उत्कृष्ट पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने भी बदायूं के तीन अन्य पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा चिन्ह से सम्मानित किया है। जिनमें थाना उझानी में तैनात उप निरीक्षक किशनवीर सिंह, रिजर्व पुलिस लाइन्स में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल रतन सिंह शामिल हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

संभल में सर्पदंश से किशोरी की मौत, झाड़-फूंक में बीता कीमती वक्त।

ग्रामीण बोले- समय पर इलाज मिलता तो बच सकती थी जान।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के असमोली थाना क्षेत्र में एक दु:खद घटना सामने आई है। जहां मलकपुर नवादा गांव निवासी 13 वर्षीय छात्रा की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई।
मृतका की पहचान उम्मे फजल पुत्री मुनाजिर हुसैन के रूप में हुई है जो वर्तमान में हाई स्कूल की छात्रा थी।
उक्त घटना उस समय की है जब उम्मे फजल रात के समय घर के शौचालय में गई हुई थी। तभी वहां मौजूद सांप ने उसे काट लिया।सांप के काट लेने के उपरांत किशोरी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर परिजनों के साथ-साथ पड़ोसी आदि भी पहुंच गये। उम्मे फजल तब तक भयबस बेहोश हो चुकी थी। होश आने पर उसने परिजनों को खुद को सांप द्वारा काटने की जानकारी दी।
जहां परिजनों ने उम्मे फजल को चिकित्सकीय सहायता दिलाने की बजाय तांत्रिक-झाड़फूंक आदि कराना उचित समझा। जिसके चलते किशोरी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी हालत निरंतर बिगड़ती गई जहां उम्मे फजल की मृत्यु हो गई। जहां पर दोपहर में परिजनों ने उसके शव को दफना दिया।
सर्पदंश उपचार में प्रशासन की इतने जागरूक करने के बावजूद भी झाड़-फूंक के चक्कर में आखिरकार किशोरी की जान चली गई। जहां ग्रामीणों का कहना है अगर झाड़-फूंक के स्थान पर समय पर इलाज मिलता तो किशोरी की जान बचाई जा सकती थी।

संभल में बिजली चोरी का बड़ा खुलासा, 5000 घरों के गांव में सिर्फ 148 लोगों ने जमा किया बिल।

बिजली चोरी के विरुद्ध डीएम, एसपी ने गुन्नौर के कैल गांव में किया स्थलीय निरीक्षण।

डीएम, एसपी के स्वयं निरीक्षण से जिले के विद्युत चोरों में हड़कंप।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। गुरुवार को गुन्नौर तहसील क्षेत्र के कैल गांव में भोर होते ही
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण बिश्नोई के नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां विद्युत विभाग की टीम को बड़ी मात्रा में कटिया डालकर की जा रही विद्युत चोरी हाथ लगी है।
बता दें कि गुरुवार की तड़के बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में डीएम, एसपी स्वयं गुन्नौर के कैल गांव में स्थलीय निरीक्षण करने जा पहुंचे। जहां 5000 से अधिक विद्युत कनेक्शन हैं बावजूद इसके सिर्फ 148 लोगों ने ही अपना बिजली बिल जमा किया है। इतना ही नहीं डीएम, एसपी ने बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये जा रहे ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान देखा कि गांव में आटा चक्की से लेकर जिओ टावर आदि पर कटिया डालकर चोरी से बिजली चलाई जा रही है। जिन पर एसपी, डीएम ने शीघ्र अभियोग पंजीकृत करने के लिए भी निर्देशित किया।

गांव पहुंचने पर अधिकारियों ने देखा कि तीन मंजिल मकान पर जिओ का टावर लगा है और जिसमें भी सीधे कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी, वहीं ट्रांसफार्मर से भी तार आदि डालकर चोरी की जा रही थी।
कैल गुन्नौर क्षेत्र का तकरीबन बीस हजार की जनसंख्या वाला गांव है, जहां आज भी कई घरों में बिजली के कनेक्शन नहीं मिले, किन्तु बिजली चलती हुई मिली। जहां विद्युत विभाग ने बकाया बिल जमा नहीं करने पर काफी समय पहले विद्युत कनेक्शन काट दिए हैं उसके बाद भी घरों के अंदर निरंतर बिजली की आपूर्ति हो रही थी।

विद्युत चोरी के विरुद्ध मारी गई रेड में पकड़े गए बिजली चोरों के विरुद्ध जिले के आला अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।

■ क्या बोले ‘संभल एसपी’ कृष्ण कुमार बिश्नोई

बिजली खपत की समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर जिलाधिकारी और हमारे द्वारा निरीक्षण किया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा गांव में जाने में असमर्थता जताई गई थी। क्योंकि बिजली चेकिंग के दौरान ग्रामीण उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते थे तथा महिलाओं को आगे कर मारपीट भी करते थे और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का आरोप लगाते थे।
इसलिए बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी और हमारे द्वारा बिजली चेकिंग की गई है। जहां सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों के ही बिल जमा हैं। जबकि 5000 से अधिक घरों में बिजली संचालित है।

■ क्या बोले ‘संभल डीएम’ डॉ. राजेंद्र पैंसिया

कैल गांव में 5,163 घरों में से मात्र 2.67 प्रतिशत लोगों का ही बिल जमा है। ग्रामीण पर बिजली बिल का लगभग 2 करोड़ से अधिक बकाया है। बिजली की खपत के साथ जल का भी दोहन करते हैं। गांव के रास्ते में भी अधिक पानी के दुरुपयोग के चलते कीचड़ भरा होता है। हमने गांव में देखा तो अधिकांश लोगों के घरों में मोटर लगी थीं। बिजली के साथ-साथ पानी का भी दोहन किया जा रहा है। गांव के रास्ते पर भी कीचड़ भर गया है। जिससे जल दोहन की भी समस्या बन रही है। हमारे द्वारा बिजली का अधिक लाइन लाॅस होने वाले प्रत्येक गांव में जाकर चेकिंग की जाएगी।
अभी इस गांव में लगभग 40 से 50 जगह कार्यवाई की गई है। जहां इसी गांव में अभी 4 से 5 दिन और निरंतर कार्यवाई की जाएगी।

विद्युत चोरी के विरुद्ध इस अभियान में एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा, एडीएम प्रदीप वर्मा, सीओ संभल आईपीएस आलोक भाटी, एसडीएम गुन्नौर वंदना मिश्रा, विद्युत विभाग एसई विनोद गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व लाइनमैन आदि भी रहे मौजूद।

भाकियू ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन के माध्यम से पंचायत समस्याओं से कराया अवगत।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। भाकियू अराजनैतिक की ओर से सोमवार को ब्लॉक परिसर में भाकियू अराजनैतिक ब्लाक असमोली के अध्यक्ष सचिन त्यागी के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।
जहां ज्ञापन के माध्यम से विगत माह मई में दिए गए ग्राम पंचायत गहनसूरपुर के ग्राम प्रधान की अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जांच हेतु ज्ञापन के संबंध में अवगत कराया गया। जिसमें बताया गया कि
उपरोक्त प्रकरण की जांच हेतु तत्कालीन खंड विकास अधिकारी द्वारा जांच कमेटी गठित की गई थी। तदोपरांत जिसकी जांच एडीओ पंचायत असमोली कुलदीप सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारी कार्यालय को सौंप दी गई। बाबजूद इसके शिकायतकर्ता को कार्यालय द्वारा आजतक कोई जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जबकि शिकायतकर्ता जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। उपरोक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी से जांच संबंधी प्रपत्र मांगने की बात रखी गई साथ ही कहा गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर शिकायतकर्ता को उक्त जांच उपलब्ध नहीं कराई गई तो भाकियू अराजनैतिक ब्लाक इकाई असमोली अपने संगठन के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव को अवगत कराकर खंड विकास कार्यालय असमोली पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर डालचंद सैनी, शंकर सिंह, उमैर खान, सत्यवीर, लोकेश, कल्लू सिंह आदि मौजूद रहे।

बदायूं में दरोगा की मां की निर्मम हत्या, चारपाई पर मिला शव।

भतीजा बोला- लूट की नीयत से की हत्या, गहने-जेवरात भी उतारे।

गांव के ही हिस्ट्रीशीटर पर हत्या की आशंका, खुलासे के लिए नियुक्त हुईं पुलिस, एसओजी समेत चार टीम।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोमवार रात घर में घुसे बदमाशों ने दरोगा की बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दरोगा की वृद्ध मां अपने मकान में अकेले रहती थीं। पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या  लूट के दौरान हत्या की गई है।
बता दें कि यूपी के बदायूं जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव में सोमवार रात घर में अकेली रह रही मनवीर सिंह यादव की 65 वर्षीय मां रातरानी की बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उनके सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक हिस्ट्रीशीटर पर शक जताया है, जो वारदात के बाद परिवार सहित लापता भी है।
हत्या के बाद बदमाशों ने दरोगा की मां के कानों के कुंडल, पाजेब, नथ और गले का लॉकेट आदि भी उतार लिये और मौके से फरार हो गए। सुबह जब घर से कोई हलचल नहीं दिखी, तो पड़ोस की ही एक दुलारो नामक महिला उन्हें देखने पहुंचीं। दरवाजा न खुलने पर ग्रामीणों को सूचना दी गई। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए ग्रामीणों ने बरामदे में चारपाई पर खून से लथपथ शव देखा, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।

वहीं दूसरी तरफ मृतका के भतीजे रामकिशोर ने बताया कि बदमाशों ने लूट की नीयत से हत्या की होगी। जिसके चलते ही उनके कानों के कुंडल, नाक की लौंग, गले का ताबीज और पैरों की पाजेब आदि गायब है। जहां लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने हत्या की होगी।
मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह और एसपी देहात केके सरोज ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जहां फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए। घर में अन्यत्र कहीं लूटपाट आदि के निशान नहीं मिले, जिससे स्पष्ट है कि बदमाशों का निशाना केवल आभूषण थे। पुलिस को संदेह है कि गांव का हिस्ट्रीशीटर, जो वारदात के बाद परिवार सहित गायब है, इस हत्या में शामिल हो सकता है।
एसएसपी ने बताया कि लूट के इरादे से हत्या की गई है और शक के आधार पर हिस्ट्रीशीटर की तलाश में पुलिस व एसओजी की चार टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

फेसबुक में डेटा चुराने का भ्रामक संदेश फिर हुआ वायरल।

साल 2020-21 में भी वायरल हुआ था यह संदेश, एक्सपर्ट बोले कुछ नहीं, सिर्फ अफवाह।

प्रवाह ब्यूरो
लखनऊ। आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक भ्रामक मैसेज बिना पुष्टि के ही जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि फेसबुक एक नया नियम लागू करने वाला है, जिसके तहत कंपनी यूजर्स के डेटा जैसे नाम, तस्वीर, वीडियो, फोन नंबर आदि का इस्तेमाल अपने मुताबिक कर सकेगी। अफवाह उड़ते ही पिछले 48 घंटे में लाखों लोग अपनी प्रोफाइल से धड़ाधड़ ऐसे मैसेज पोस्ट करते हुए एक डिस्क्लेमर दे रहे हैं कि मेरे डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाए। इसको लेकर लखनऊ में जब प्रवाह टीम ने सोशल मीडिया एक्सपर्ट से बात कर इसकी हकीकत जानी तो सोशल मीडिया साइबर एक्सपर्ट ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है बल्कि एक अनावश्यक भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे पूर्व ऐसा साल 2020-21 में भी हो चुका है तब भी ठीक ऐसा ही एक मैसेज वायरल हुआ था।
ऐसे पोस्ट कई सालों से चल रहे हैं। वास्तविकता में ऐसी कोई पॉलिसी नहीं बन रही है। इसके विपरीत जब आप फेसबुक जैसी प्लेटफार्म पर लाॅग इन करते हैं तभी आपको मेटा/फेसबुक के नियमों का विकल्प चुनना होता है न कि इसके उपरांत। यहां तक कि उनके नियम व शर्तो को माने बिना आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साइन अप तक भी नहीं सकते हैं।

संभल में नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर रुपए हड़पने वाला गिरफ्तार।

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर नियुक्ति पत्र के साथ तैयार करता था फर्जी दस्तावेज।

संभल पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार दूसरा साथी फरार।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र तथा अन्य दस्तावेज तैयार कर रुपए हड़पने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जो अपने साथी के साथ रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करता था तथा अन्य दस्तावेज भी फर्जी तरीके से बनाते थे।
मुरादाबाद के बिलारी थाना अंतर्गत विजयपुर गांव निवासी भारत सिंह पुत्र कोमल सिंह ने बीते दिनों संबंधित थाने में तहरीर दी थी कि उसके साथ रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र तैयार कर फारुख और गुड्डू द्वारा रुपए हड़पे गए थे। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
संभल कोतवाली पुलिस में क्षेत्र के मोहम्मदपुर टांडा गांव निवासी फारूक मलिक पुत्र सरवर अली को हयात नगर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में फारूक मलिक ने बताया कि वह मेरठ के भवानपुर थाना अंतर्गत गढ़ी गांव निवासी अपने साथी मनोज तोमर पुत्र समय सिंह के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करके रुपए ऐंठते थे तथा फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर आधार कार्ड , जाति प्रमाण पत्र तथा मूल निवास के साथ अन्य दस्तावेज भी फर्जी तरीके से तैयार करते थे।
संभल कोतवाली पुलिस ने आरोपी फारूक मलिक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।