समर कैंप में विज्ञान के जरिए बताया चमत्कारों का रहस्य।

● जिला विज्ञान समन्वयक बोले- ढोंगी व पाखंडियों के बहकावे में बिल्कुल न आएं।

● कहा- सभी चमत्कार और जादू रासायनिक गतिविधियों पर होते हैं आधारित।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में समर कैंप के दौरान जिला विज्ञान समन्वयक लगातार विद्यालय में पहुंचकर विज्ञान के जरिए चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या और प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। साथ ही ढोंगी और पाखंडियों को चमत्कार के बहाने से बचाने की अपील भी कर रहे हैं।
समर कैंप के दौरान संभल तहसील क्षेत्र के भारतल सिरसी स्थित पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या और प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रधानाध्यापक अभिषेक रस्तोगी और जिला विज्ञान समन्वयक राजू सिंह यादव ने पानी से दिया जलाकर किया।
जिला विज्ञान समन्वयक राजू सिंह यादव ने बताया कि सभी चमत्कार और जादू रासायनिक गतिविधियों पर आधारित होते हैं। हमें किसी ढोंगी और पाखंडियों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी चमत्कार और जादू रासायनिक गतिविधियों पर आधारित है। कार्यक्रम के दौरान राजू सिंह यादव ने उपस्थित सभी स्कूली बच्चों के सामने ढोंगी और पाखंडियों की पोल खोली। जहां उन्होंने आग से नहाना, कागज से नोट बनाना, चाकू से लौटा उठाना, पानी गायब करना, छलनी से पानी रोकना, मनोवैज्ञानिक सम्मोहन करना, नींबू से भूत भगाना, आदि वैज्ञानिक प्रयोग के द्वारा अंधविश्वास का खुलासा किया। साथ ही विद्यालय में बनाई गई खगोल विज्ञान लैब में उपलब्ध टेलिस्कोप से दूर स्थित वस्तुओं का अवलोकन कराया। इस दौरान अंकेश यादव, अभिषेक प्रिंस वर्मा एवं शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थिति रहीं।

संभल में डीआईजी ने किया एसपी कार्यालय का निरीक्षण, दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

● पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं, डीसीआरबी, मॉनिटरिंग सेल का भी किया वार्षिक निरीक्षण।

● नखासा व धनारी थाने का भी करेंगे निरीक्षण, ईद उल अजहा को लेकर करेंगे बैठक।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में मुरादाबाद डीआईजी मुनिराज ने एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां वह दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। साथ ही उन्होंने पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं, डीसीआरबी, मॉनिटरिंग सेल का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके अलावा ईद उल अजहा को लेकर भी बैठक आयोजित करेंगे एवं असमोली के नखासा व बहजोई सर्कल के धनारी थाने का निरीक्षण भी निरीक्षण करेंगे।
मुरादाबाद डीआईजी मुनिराज संभल के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को संभल के बहजोई मुख्यालय पर पहुंचे।

जहां एसपी कार्यालय पर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ‌वहां पर उन्होंने कार्यालय का भी निरीक्षण किया। एसपी कृष्ण कुमार की उपस्थिति में कार्यालय के सभी अभिलेख देखे। पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं, वाचक कार्यालय, डीसीआरबी, प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक शाखा, मॉनिटरिंग सेल का वार्षिक निरीक्षण किया। साथ ही सभी को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके साथ ही बकरीद की तैयारी को लेकर भी समीक्षा की जाएगी। दो दिवसीय दौरे में पुलिस लाइन का भी निरीक्षण करेंगे। संभल में बकरीद की तैयारी को लेकर की गई सुरक्षा की स्थिति को जानेंगे। इस दौरान संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एएसपी अनुकृति शर्मा सहित सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

संभल के युवक की हरिद्वार गंगा में डूबने से मौत।

● गुड़गांव में रहकर काम करता था युवक, वहीं से अपने साथियों के साथ गया था हरिद्वार।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक की हरिद्वार में गंगा में डूबने से मौत हो गई। युवक हरियाणा के गुड़गांव में रहकर गूगल ट्रेडर्स कंपनी में काम करता था। वहीं से अपने साथियों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था।
कैला देवी थाना क्षेत्र के सैमला गांव निवासी 25 वर्षीय युवक गुड्डू पुत्र वीरेंद्र हरियाणा के गुड़गांव में रहकर गूगल ट्रेडर्स कंपनी में कार्य  करता था। जहां से वह गुड़गांव निवासी अपने साथियों के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गया था। हरिद्वार में रविवार को अपने साथी अंकित के साथ गुड्डू स्नान कर रहा था। उसी समय अंकित और गुड्डू तेजधार में बह गए। मौजूद गोताखोरों ने किसी तरह अंकित को बचा लिया। लेकिन गुड्डू दिखाई नहीं दिया। जहां कुछ समय बाद गुड्डू का शव लगभग 30 किलोमीटर दूर जाकर हाथ आया।
मृतक के साथी अवधेश द्वारा परिजनों को सूचना दी गई तो परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही परिजन भी हरिद्वार मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक मृतक का शव घर नहीं पहुंचा था। युवक की मृत्यु पर उसकी पत्नी और दो बेटों का रो-रो कर बुरा हाल था।

भाकियू अराजनैतिक ने मासिक पंचायत के दौरान उठाया मुद्दा।

● बोले- टायर फैक्ट्री उगल रहीं जहरीला धुआं, फसलों पर भी पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव।

● कहा- मक्का तक की सरकारी खरीद की व्यवस्था नहीं कर सकी है प्रदेश सरकार।

● उत्तराखंड के हरिद्वार में तीन दिवसीय चिंतन शिविर में पहुंचने की अपील।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया गया तथा उत्तराखंड के हरिद्वार में लगने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई। वहीं संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र में संचालित टायर फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं से वातावरण प्रदूषित होने तथा फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में फसलों का उचित मूल्य देने के लिए सरकार से अपील की गई।
असमोली विकासखंड के घनशूरपुर गांव में आयोजित की गई मासिक पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब सभी किसान संगठित होकर न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए एकजुट होकर सरकार से मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में किसान जातिगत और धर्म में बंटकर जनप्रतिनिधि को चुनते हैं। चुनते समय किसानों की समस्याओं का मुद्दा नहीं उठाया जाता। जनप्रतिनिधि जातिगत भेदभाव में बांट कर अपना हित साधने में लगे रहते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सीजन के लिए धान का एमएसपी तीन प्रतिशत बढ़ाकर 2369 रुपए प्रति कुंतल घोषित किया जाए। जबकि सी टू प्लस 50 फार्मूले के अनुसार धान का समर्थन मूल्य 3500 रुपए प्रति कुंतल होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मक्का की सरकारी खरीद की व्यवस्था नहीं कर सकी है। जिसके चलते बिक्री की मंदी का मुद्दा भी पंचायत में छाया रहा।
जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में 9 जून से 11 जून के बीच लगने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
असमोली ब्लॉक अध्यक्ष सचिन त्यागी ने विकासखंड क्षेत्र के दर्जन गांवों में सड़कों की हालत बेकार होने का मुद्दा उठाया तथा जल भराव से ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही बीमारियों को लेकर चर्चा की।
पंवासा ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह आर्य ने केला देवी थाना क्षेत्र में टायर फैक्ट्री को लेकर मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में टायर फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला धुआं वातावरण को प्रदूषित कर रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है तथा फसलों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इस दौरान युवा मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद वीरेश यादव, जिला महासचिव सत्यवीर सिंह, शिशुपाल सिंह, जसवीर सिंह, जिला प्रवक्ता दिनेश यादव, अशोक यादव, बहजोई ब्लॉक अध्यक्ष सत्यभान सिंह, केपी सिंह राणा, इंद्रपाल सिंह, भूरे सिंह आदि उपस्थित रहे।

संभल में लगाया मेडिकल कैंप, 280 मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज।

● असमोली के मौजा ईसापुर, मूसापुर में आयोजित किया गया मेडिकल कैंप।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के असमोली में ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड की असमोली यूनिट द्वारा दूसरे निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 280 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। जहां जांच कर निःशुल्क दवाई वितरित की गई।
असमोली के मौजा ईसापुर, मूसापुर में ऑल इंडिया उलेमा व मशाइख बोर्ड असमोली यूनिट द्वारा दूसरे निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन मोहम्मद अशरफ के मकान में आयोजित किया गया। आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद अजीम, ब्लू आई केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर से, विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर जावेद अख्तर, नाक ,कान और गला के विशेषज्ञ डॉक्टर फैजान खान, यूनानी चिकित्सा के विशेष हकीम मोहम्मद गुलफाम रजा ने मरीजों की जांच करते हुए उन्हें निशुल्क दवाई वितरित की। जिसमें शुगर ,खून की सभी जांचें डॉक्टर मोहम्मद सफीन अलीगढ़ पैथोलॉजी लैब की ओर से निशुल्क की गईं।
इससे पहले 13 अप्रैल को मौजा सदीरनपुर गांव में भी निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें 200 से अधिक मरीजों को दवाई वितरित की गई थी।
रविवार को आयोजित कैंप के दौरान 280 मरीजों को निशुल्क दवाई दी गई तथा उनकी जांच की गईं।
इस अवसर पर शकील एडवोकेट, मुशर्रफ रजा, मुशीर अशरफी, एहसानुल हक अशरफी, सलमान रागिब, अजीम अशरफ, तनवीर हुसैन, शहनवाज अशरफी, अब्दुल कादिर आदि उपस्थित रहे।

संभल में सौतेले पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार।

● आरोपी किसी को बताने पर जेल से छूटने पर जान से मारने की देता था धमकी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र में रिश्ते को तार-तार कर सौतेले पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। जहां आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी पिता किसी को बताने पर बेटी को जान से मारने की धमकी देता था। साथ ही खा पीकर बड़ी होने की हिदायत भी देता आ रहा था।
चंदौसी थाना क्षेत्र के गांव निवासी सौतेला पिता द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। इसकी सूचना बेटी ने डायल 112 पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। जहां आरोपी पिता बेटी को खा-पीकर मोटी और बड़े होने की हिदायत देता था तथा किसी से शिकायत करने पर जेल से छूटने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़िता ने बताया कि उसके सौतेले पिता ने दो-तीन बार दुष्कर्म किया। उसकी मां ने भी किसी को ना बताने को कहा था। उसी समय से वह मां के साथ और उसके साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं बेटी के अन्य बहन भाई को भी जान से मारने की धमकी दे रहा था। जहां पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है तथा आरोपी सौतेले पिता को हिरासत में ले लिया गया है।

यूपी के नए डीजीपी बने राजीव कृष्ण मित्तल, देर रात ग्रहण किया कार्यभार।

● 1991 बैच के आईपीएस हैं राजीव कृष्ण, हाईटेक पुलिसिंंग के माने जाते हैं एक्सपर्ट।

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष व डीजी विजिलेंस के पद पर हैं कार्यरत।

प्रवाह ब्यूरो
लखनऊ। पिछले कई दिनों से यूपी में नए डीजीपी को लेकर चल रही उथल-पुथल अब खत्म हो चुकी है। योगी सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्त पर मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश में नए डीजीपी 1991 बैच के आईपीएस राजीव कृष्ण को बनाया गया है। राजीव कृष्ण यूपी में लगातार 5वें कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए हैं। 26 जून 1969 को गौतमबुद्ध नगर में जन्मे राजीव कृष्ण ने इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन में बीई किया हुआ है। उनके पिता का नाम एचके मित्तल है।
राजीव कृष्ण 1991 बैच के आईपीएस हैं। जो यूपी कैडर के एक शानदार आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में यूपी पुलिस के डीजी विजिलेंस और प्रोन्नति भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। राजीव कृष्ण आगरा में 2004 में एसएसपी के पद पर तैनात थे, जहां उन्होंने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था, जिससे वह चर्चा में आ गए थे।
बीहड़ में सक्रिय अपहरण गिरोह के खिलाफ राजीव कृष्ण ने ही प्रभावी कार्यवाई की थी।
आगरा के एडीजी से पिछले वर्ष ही डीजी विजिलेंस के पद पर तैनात किए गए थे। जहां उन्हें हाईटेक पुलिसिंग के लिए भी जाना जाता है।
एडीजी रहते हुए उन्होंने ऑपरेशन पहचान ऐप के माध्यम से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया।
इतना ही नहीं राजीव कृष्ण ने महिला बीट, एंटी रोमियो स्क्वायड की ऑनलाइन मॉनिटरिंग का सिस्टम्स, ईमाल खाने से मुकदमा का ऑनलाइन रिकॉर्ड तक उनकी अलग सोच का परिणाम रहा है।
साइबर अपराध के खिलाफ भी राजीव कृष्ण ने बड़ा अभियान चलाया था। आईपीएस राजीव कृष्ण उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले हैं।

इस प्रकार रही उनकी शैक्षणिक योग्यता और प्रमोशन।

उनका जन्म 26 जून 1969 को हुआ। उन्होंने बैचलर आफ इंजीनियरिंग इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा में सम्मिलित हुए। यूपीएससी की ओर से 1991 में उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की। 1993 में आईपीएस कंफर्मेशन के बाद उनके सीनियर स्केल में प्रमोशन 1995 में हो गया। सिलेक्शन ग्रेड में 9 अगस्त 2005 को उनका प्रमोशन हुआ। 7 अगस्त 2007 को डीआईजी पोस्ट पर प्रमोट किए गए। 9 नवंबर 2010 को आईजी के रूप में प्रमोशन हुआ। राजीव कृष्ण 1 जनवरी 2016 को एडीजी बनाए गए थे।
फरवरी 2024 में योगी सरकार ने उन्हें डीजी के पद पर प्रमोट किया। मुख्यमंत्री ने अब एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का भी आयोजन सफलतापूर्वक कराया। जिसके चलते ही इन्हें अब उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

घर में लगी आग बुझाने पहुंचे सीओ अनुज चौधरी, बाल-बाल बचे।

● आग की चपेट में आए मकान में फंसे कुल 25 लोगों को सुरक्षित निकाला।

● चंदौसी के मौलागढ़ में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से फैली आग।

● नीचे रखे थे पेट्रोल स्टॉकिंग के ड्रम, रिसाव होने से भड़की आग।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में एक घर में सिलेंडर फटने से फैली आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा वहीं पेट्रोल स्टॉकिंग के ड्रम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे आग और भड़क गई। सूचना पर पहुंचे चंदौसी सीओ व थाना प्रभारी तथा एसडीएम और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। जहां सीओ अनुज चौधरी ने साहस दिखाते हुए अपनी जान जोखी में डालकर मकान में फंसे 10 लोगों तथा लगभग 15 लोगों को पड़ोसी के मकान से सुरक्षित बाहर निकाला और वह स्वयं आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घर में शुक्रवार को बारात जानी थी। गुरुवार को बारात से एक दिन पहले मढ़ा होने के चलते दावत चल रही थी तथा पकवान और मिठाइयां भी बनाई जा रही थीं।
आग लगने से शादी के सभी आभूषण, कपड़े सहित लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हो गया। संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र के मौलागढ़ गांव निवासी राजेश कुमार गौतम के घर में शुक्रवार को उनके बेटे कुलदीप की बारात जानी थी। गुरुवार को मढ़ा होने के चलते दावत चल रही थी। जिसके चलते घर में गैस सिलेंडर रखे हुए थे। अचानक गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई और घर के सभी लगभग 10 सदस्य अंदर ही फंस गए, जिन्हें निकलने का मौका नहीं मिला।
आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। विस्फोट होने के बाद आग पूरे मकान में फैल गई। साथ ही पास की दुकानों और घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने के बाद घर के नीचे दुकानों में कुछ डीजल पेट्रोल के ड्रम रखे हुए थे। ड्रम से रिसाव होने के चलते आग की लपटें और बढ़ गईं। सूचना पर चंदौसी सीओ अनुज चौधरी, चंदौसी थाना प्रभारी तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए साथ ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
जहां सीओ ने स्वयं जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का प्रयास किया तो वह आग की लपटों की चपेट में आने से बाल बाल बच गए।

जान जोखिम में डालकर सीओ अनुज चौधरी ने बचाई 25 लोगों की जान।

आग लगने की सूचना पर पहुंचे सीओ अनुज चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन स्वयं जान जोखिम में डालकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने लगे तो वह भी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। सीओ अनुज चौधरी ने आग लगने वाले मकान से लगभग 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला तो वहीं पड़ोसी मकान से लगभग 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जहां सीओ सहित थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी, क्राइम इंस्पेक्टर विनीत भटनागर ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की। जहां ड्रम बाहर निकालते समय ज्वलनशील पदार्थ का रिसाव होने से आग और भड़क गई थी, जिससे पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए पीछे हटना पड़ा।
दमकल टीम को एक सिलेंडर के अलावा लगभग 6 से 7 ड्रम भी मौके पर मिले, जिनमें ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था।

शुक्रवार को जानी थी बेटे की बारात, घर में ही रखा था सभी सामान।

राजेश कुमार गौतम के बेटे कुलदीप की बारात शुक्रवार को जानी थी। इससे एक दिन पहले गुरुवार को मढ़ा होने के चलते दावत चल रही थी। घर में शादी का सभी सामान रखा हुआ था जिसमें आभूषण तथा कपड़े के अलावा अन्य कीमती सामान था। इसके अलावा कपड़ों की दुकान तथा पास की ज्वलनशील सामग्री सहित लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान बताया गया है।

आखिर क्यों रहता था पेट्रोल-डीजल स्टॉकिंग,जांच में जुटी पुलिस।

जानकारी के अनुसार मौलागढ़ निवासी राजेश कुमार गौतम के घर में डीजल पेट्रोल का स्टॉक रहता था, जिसके ड्रम भरे हुए थे। कुछ ग्रामीणों की मानें तो वह पेट्रोल पंप पर कार्य करता था। मौके पर एसडीएम निधि पटेल, सप्लाई ऑफिसर ललित भी पहुंच गए।जिन्होंने जांच शुरू कर दी है। लेकिन मकान मालिक मौके से फरार बताया गया है। आपूर्ति विभाग द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौके से एक गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया है तथा कुछ ड्रम भी बरामद हुए हैं। लेकिन ड्रम में क्या भरा हुआ है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

चौकी इंचार्ज निलंबित दरोगा लाइन हाजिर, क्षेत्राधिकारी को सौंपी जांच।

● भाजपा कार्यकर्ता से पिटाई का मामला, जिलाध्यक्ष की शिकायत पर एसपी ने लिया संज्ञान।

● पूरा मामला जनपद संभल की बहजोई कोतवाली से संबंद्ध पाठकपुर पुलिस चौकी का।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। पाठकपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज को उनके दुर्व्यवहार व कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। वहीं उसी चौकी में तैनात एक दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच का जिम्मा क्षेत्राधिकारी को सौंपा गया है।
बता दें कि पुलिस चौकी पर दीवार विवाद को लेकर बुलाई गई पंचायत में चौकी इंचार्ज द्वारा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार पाठकपुर चौकी इंचार्ज कपिल कुमार ने ग्राम प्रधान धतरा शेख और भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नेम सिंह राणा को चौकी पर बुलाया था। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। मंडल उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज कपिल कुमार और उपनिरीक्षक अशोक शर्मा ने ग्रामीणों के सामने ही उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की। मामला
भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू के संज्ञान में आने पर जिलाध्यक्ष ने एसपी कृष्ण बिश्नोई से उक्त प्रकरण की शिकायत की। जिस पर एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज कपिल कुमार को निलंबित व उपनिरीक्षक अशोक शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कृष्ण बिश्नोई ने सीओ को जांच सौंपी है। जिसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सड़क दुर्घटना में घायलों को समय पर पहुंचाया अस्पताल, तो मिलेंगे 25 हजार।

● उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लागू की ‘राहवीर योजना’।

● मददगारों को 25 हजार के अलावा मिलेगा सम्मान पत्र।

● गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगी सहायता।

प्रवाह ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क हादसों में अपनी जान गंवाने वाले व गंभीर घायलों की स्थिति को देखते हुए एक नई योजना लागू की गई है। जिसके तहत सड़क हादसों के दौरान घायलों की जान बचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी। साथ ही उन्हें सम्मान पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य में लागू कर दिया है। जिसे “राहवीर योजना” का नाम दिया गया है। जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल पहुंचाना होगा।
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई “राहवीर योजना” को उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू कर दिया है। आए दिन सड़क हादसों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है, जिससे कि हर कोई व्यक्ति घायलों की मदद करने के लिए आगे आए। इसके लिए उत्तर प्रदेश में भी “राहवीर योजना” लागू की गई है। जिसके तहत घायल की मदद करने वाले और गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचने पर मददगार को परिवहन विभाग के तहत 25 हजार रुपए की राशि खाते में प्रदान की जाएगी।
घायल व्यक्ति को बचाने की संभावना को बढ़ाने के लिए तथा राह चलते लोगों द्वारा भी मदद के लिए आगे आने के लिए इस योजना को लागू किया गया है। हजारों लोग सड़क हादसों में अपनी जान भी गंवाते हैं तथा गंभीर रूप से घायल होकर अपने अंगों से भी हाथ धो बैठते हैं। जहां अधिकांश मौत इलाज न मिलने के कारण होती हैं। इसी को लेकर लोगों को बिना किसी डर के घायलों की मदद करने के लिए प्रेरित करते हुए इस योजना को लागू किया गया है।

“राहवीर योजना” के तहत इस प्रकार मिलेगा लाभ।

यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है और किसी व्यक्ति को देखता है तो गोल्डन ऑवर के दौरान अस्पताल पहुंचाना होगा। अर्थात सड़क हादसा होने से लगभग एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंच जाना जरूरी है। जल्दी इलाज मिलने से घायल की जान बचने की संभावना अधिक रहती है। घायल व्यक्ति मदद करने वाले का कोई रिश्तेदार या परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए।
उसे स्वतंत्र रूप से अपनी इच्छा अनुसार कार्य करना होगा। अस्पताल में पहुंचने पर अस्पताल की रिपोर्ट या गवाह प्रस्तुत करने होंगे। अस्पताल द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी। मौके पर अस्पताल में पुलिस पहुंचेगी और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेगी। जहां से परिवहन विभाग द्वारा मदद करने वाले व्यक्ति को 25 हजार की धनराशि उसके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। यदि मदद करने वाले एक से अधिक होते हैं तो यह धनराशि बराबर की मात्रा में बांटी जाएगी। अवगत रहे कि मदद करने वाले व्यक्ति को पुलिस किसी तरह परेशान नहीं करेगी।