दुल्हे को शराब के नशे में देख, दुल्हन ने शादी से किया इन्कार।

● रात्रि में ही पंचायत के बाद भी नहीं मानी दुल्हन, थाने तक पहुंचा मामला।

● बिना शादी के वापस लौटी बारात, बहजोई के मुल्हेटा गांव में शनिवार रात्रि आई थी बारात।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात में जब दूल्हा ही शराब के नशे में दिखाई दिया तो दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया। देर रात्रि तक पंचायत होती रही, बाद में मामला थाने तक पहुंचा लेकिन दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई। वहीं दूल्हे का कहना था कि दोस्तों ने पेप्सी में मिलाकर शराब पिला दी।
अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र के तिगरिया नागर शाह गांव निवासी ओमपाल के बेटे अमित राणा की बारात बहजोई थाना क्षेत्र के मुल्हेटा गांव में आई थी। जहां गांव निवासी खेसारी लाल की बेटी की शादी थी और सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं। उसी समय दूल्हा को उसके दोस्तों ने पेप्सी में मिलाकर शराब पिला दी। दुल्हन को इसकी सूचना हुई कि दूल्हा शराब के नशे में है और अन्य लोग भी शराब के नशे में हैं। दूल्हा के शराब के नशे में होने से दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया।
दुल्हन ने कहा कि शादी के दिन ही जब लड़का होश में नहीं तो उससे क्या शादी करनी।


शनिवार देर रात्रि तक मामला सुलझाने की कोशिश होती रही, लेकिन बात नहीं बनी। बैंड बाजे पर नाचते समय पेप्सी में मिलाकर दूल्हे को शराब पिलाई गई तो वह भी नशा में हो गया। नशे में धुत दूल्हा जब बारात लेकर दुल्हन की चौखट पर पहुंचा तो दुल्हन द्वारा शादी से इन्कार कर दिया गया।
वहीं काफी देर हंगामा होता रहा और दोनों पक्षों की तरफ से मनाने की कोशिश होने लगी, लेकिन बात नहीं बनी। अन्य लोगों द्वारा भी पंचायत की गई, लेकिन दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं हुई। मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस दूल्हा और उसके किसी अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जहां दोनों पक्ष भी कोतवाली पहुंच गए। हालांकि किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई। आगे जो हो फिलहाल कारण यही है कि शराब की खातिरदारी के चलते बिना शादी के ही दूल्हे को वापस लौटना पड़ा।

संभल से वीरेश कुमार की रिपोर्ट…

जुनावई क्षेत्र में बिना मान्यता के 13 स्कूलों पर छापेमारी, लगाया एक-एक लाख का जुर्माना।

कार्रवाई कर निर्देश देते खंड शिक्षा अधिकारी जुनावई अंशुल कुमार.

● संभल जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार चल रही कार्यवाई।

● जुनावई विकासखंड के 13 स्कूलों पर खंड शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाई।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है तथा लाखों रुपए का जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
जुनावई विकासखंड के अलग-अलग बिना मान्यता के चल रहे 13 स्कूलों में खंड शिक्षा अधिकारी ने छापेमारी कर सील कर दिए तथा एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को सूचना प्रेषित की है।
जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर छापेमारी कर कार्यवाई की जा रही है।
जुनावई विकासखंड के नगला अजमेरी गांव में संचालित श्री श्याम पब्लिक स्कूल, करियामई स्थित श्री रामस्वरूप यादव कन्या जूनियर हाई स्कूल, हरगोविंदपुर गांव में स्थित गायत्री विद्या मंदिर, बैरपुरमहाराजी गांव में स्थित चंद्रशेखर आजाद पब्लिक स्कूल, कादराबाद स्थित आजाद पब्लिक स्कूल तथा दबथरा गांव स्थित गायत्री गंगे विद्या मंदिर, करेला की मढ़ैया स्थित छोटेलाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल, काशीपुर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर, जुनावई स्थित राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल तथा दबथरा स्थित आदर्श विद्या मंदिर और गंगोत्री पब्लिक स्कूल, सुल्तानगढ़ स्थित इंपीरियल पब्लिक स्कूल और पतरिया स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे थे।
जुनावई खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने टीम के साथ छापेमारी कर कागजी कार्यवाई करते हुए सील कर दिया। जहां कई स्कूलों में बच्चे पढ़ते मिले तथा बिना मान्यता के कक्षाएं भी संचालित की जा रहीं थीं।
सभी स्कूलों को बंद करा दिया गया। विद्यालय संचालको द्वारा अपनी मनमानी करते हुए विद्यालयों को संचालित किया जा रहा था। ऐसे में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक विद्यालय पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाने के लिए अपनी आख्या प्रेषित की है।

संभल में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, लोगों ने की पुष्प वर्षा।

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बोलीं – तिरंगा यात्रा सैनिकों के सम्मान, उत्साह और समर्पण के लिए निकाली गई।

ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को लेकर किया तिरंगा यात्रा का आयोजन।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को लेकर संभल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जगह-जगह लोगों द्वारा फूलों की वर्षा की गई। वहीं दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा भी जेसीबी पर खड़े होकर फूल बरसाए गए। संभल के मुरादाबाद रोड से भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय से तिरंगा यात्रा का आयोजन शुरू हुआ।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना द्वारा अपना साहस और पराक्रम दिखाने पर उनके सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू के साथ अन्य भाजपा नेताओं ने भी यात्रा में सम्मिलित होकर सेना की वीरता का गुणगान किया।
शनिवार को तिरंगा यात्रा संभल के मुरादाबाद रोड से भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय से शुभारंभ किया गया। जहां जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। देश भक्ति के गानों पर हाथों में तिरंगा लेकर सेना का मनोबल बढ़ाते हुए उनका सम्मान किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी हेमंत राजपूत के साथ पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल और जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खड़गवंशी तथा अन्य भाजपा नेताओं ने उपस्थित होकर भारतीय सेना के पराक्रम को सराहते हुए देशभक्ति का जज्बा दिखाया।

हाथ में तिरंगा ले भारत मां की जयघोष साथ राष्ट्र भक्ति में लीन दिखे भाजपा कार्यकर्ता।

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा सैनिकों के सम्मान, उत्साह, समर्पण और परिश्रम के लिए निकल गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जवाब दिया है।
जहां भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा और सुरक्षा बल के बीच तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दे रखी है, वह जब चाहें दुश्मन पर हमला करते हुए उससे निपटने में सक्षम है।
इस दौरान भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी कुलदीप ऐरन, बहजोई नगर पालिका चेयरमैन राजेश शंकर राजू के अलावा सैकड़ाें कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संभल से वीरेश कुमार की रिपोर्ट…

शिकायत करने पहुंची महिला के साथ मासूम बच्चे को एसपी ने दुलारते हुए दिया ड्राई फ्रूट्स।

● संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायत करने आई थी महिला, साथ में था मासूम बच्चा।

● एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की मासूम बच्चे का भी ध्यान रखने की कार्यशैली की हो रही चर्चा।

● अपनी मजबूत व प्रभावी कार्यशैली को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं संभल एसपी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिले के एसपी ने मानवीय पहल दिखाकर एक अनोखी मिसाल पेश की। जब शिकायत लेकर पहुंची एक महिला के साथ आए मासूम बच्चे को एसपी ने न सिर्फ दुलारा, बल्कि अपने हाथ से उसे ड्राई फ्रूट्स भी दिए। यह देख वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे और एसपी संभल की मानवीय छवि का यह पहलू सभी के दिल को छू गया।
महिला ने अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखी, वहीं एसपी की इस संवेदनशीलता से माहौल थोड़ी देर के लिए भावनात्मक हो गया।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने न सिर्फ शिकायतकर्ता का बल्कि शिकायत लेकर आई महिला के साथ आए मासूम बच्चे का भी ध्यान रखा। एसपी ने बच्चे को मां की गोद में ही दुलारा और बच्चे को अपने हाथ से ही ड्राई फ्रूट्स भी दिए। एसपी की यह कार्रवाई उनकी संवेदनशील कार्यशैली का उदाहरण है। जनपद में कृष्ण कुमार बिश्नोई अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं वे आगमन से ही जनपद में अपनी मजबूत और प्रभावी कार्यप्रणाली के लिए चर्चा में रहते हैं। बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए ही किया जाता है।
इस अवसर पर संभल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याएं सुनी गईं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान भी किया गया।

मारपीट कर दो लाख रुपए लूटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

● बदायूं के उघैती थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त कार व लाठी बरामद।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं के उघैती थाना पुलिस ने मारपीट कर दो लाख रुपए लूटने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त कार तथा दो लाठी बरामद की गई हैं।
बीते 10 मई को उघैती थाना क्षेत्र में ईको कार में सवार बदमाश ने दिन दहाड़े मारपीट कर ग्रामीण से 2 लाख रुपए छीन लिए थे। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। लूट की सूचना पर उघैती थाना प्रभारी कमलेश कुमार मिश्र ने पुलिस टीम के साथ जांच पड़ताल कर आरोपी बदमाश थाना क्षेत्र के ही कोठा निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र जयपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुरेंद्र यादव को सकतपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई ईको कार, दो लाठी तथा एक लोहे की चौकोर रोड के साथ लूट गए रूपयों में से 25,840 रुपए की बरामद कर लिए।
जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

श्री कल्कि धाम बनेगा विश्व का अलौकिक धाम : सूर्य प्रकाश पाल।

● संभल में श्री कल्कि धाम पहुंचे पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के एंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल दर्शन करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने शिलाओं के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। साथ ही कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से आशीर्वाद प्राप्त किया। जहां कल्कि पीठाधीश्वर ने उन्हें पुस्तिका भेंट की।
संभल के एंचोड़ा कंबोह में मंदिर के निर्माण हेतु लगातार कार्य चल रहा है। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल श्री कल्कि धाम पहुंचे तो आचार्य प्रमोद कृष्ण ने उनका स्वागत किया।

शिलाओं के दर्शन कर की पूजा, बोले- मेरा सौभाग्य जो दर्शन किए।

जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूजित शिलाओं के दर्शन किए। जिसके पश्चात पूजा अर्चना की। उत्तर प्रदेश आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि श्री कल्कि धाम विश्व का अलौकिक धाम बनेगा एवं विश्व को दिशा देने का काम करेगा।
उन्होंने कहा कि श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी सनातन धर्म के संवर्धन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैंने उस स्थान के दर्शन किए हैं, जहां भगवान के भविष्य में होने वाले अवतार श्री कल्कि नारायण का विशालतम धाम बन रहा है।
इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उन्हें कल्कि धाम की पुस्तिका भेंट की।

संभल के एचौड़ा कंबोह से मंसूर अली की रिपोर्ट…

विद्युत जेई पर पत्रकार के साथ बदसलूकी का आरोप।

● धनारी थाना क्षेत्र में अपना बिजली बिल जमा करने गया था पत्रकार।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के धनारी थाना क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र पर अपना बिजली का बिल जमा करने गए पत्रकार के साथ विद्युत जेई द्वारा बदसलूकी करने का आरोप सामने आया है। जहां पीड़ित पत्रकार ने एसडीओ को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
धनारी क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र पर पत्रकार दिनेश गिरी अपना बिजली का बिल जमा करने गए थे। जहां उनके नाम पर बिजली के अलग-अलग दो विद्युत कनेक्शन हैं। एक कनेक्शन का बिल जमा करने के बाद दूसरे के बारे में जानकारी कर रहे थे। उसी समय वहां मौजूद कर्मचारियों ने मीटर की वीडियो लाने को कहा। लेकिन विद्युत उपकेंद्र केंद्र पर तैनात जेई जयवीर सिंह द्वारा बिल की राशि पूछी गई और जानने के बाद अभद्र टिप्पणी की। जब उन्होंने पत्रकार व प्रेस ऑफ़ इंडिया संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार के रूप में अपना परिचय दिया तो जेई ने अभद्रता के साथ प्रेस आई कार्ड मांगा। आई कार्ड दिखाने के बाद अनैतिक तरीके से उसका फोटो लिया। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि जेई ने स्टाफ के सामने अपमानजनक बातें करते हुए उन्हें लज्जित किया है। घटना से नाराज पत्रकार ने एसडीओ से मिलकर शिकायती पत्र देते हुए जेई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

संभल में भाकियू अराजनैतिक ने मनाया स्थापना दिवस।

● जिलाध्यक्ष बोले – हमेशा लड़ते रहेंगे किसानों के हित की लड़ाई।

● संगठन के तीन वर्ष पूर्ण होने पर मनाई महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि।

● बहजोई कृषि उत्पादन मंडी समिति में एकत्रित हुए किसान।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने संगठन के 3 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया तो वहीं जिलाध्यक्ष द्वारा किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया गया। साथ ही किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि मनाई गई।
संभल के बहजोई स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थापना दिवस पर महेंद्र सिंह टिकैत की 14 वीं पुण्यतिथि पर जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में पंचायत आयोजित की गई।
जहां किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों को याद किया गया।
जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि भारत में किसानों में जागरूकता पैदा करने वाले किसानों को अपने हकों की लड़ाई लड़ने की सीख देने वाले चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत द्वारा लखनऊ के गन्ना संस्थान में संगठन का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि हम हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। संगठन के तीन वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में संगठन में विस्तार करते हुए किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ एक जैसी समस्याएं बनी हुई हैं। समस्याओं के निस्तारण के लिए किसानों का अच्छा संगठन होना जरूरी है। जहां कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा, ट्रैफिक पुलिस द्वारा किसानों का उत्पीड़न, कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी विचार प्रस्तुत किए गए। इस दौरान जिला महासचिव सत्यवीर सिंह, जिला प्रमुख महासचिव शिशुपाल सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष वीरेश यादव, अलग-अलग ब्लॉक तथा तहसील अध्यक्ष सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

■ संभल से वीरेश कुमार की रिपोर्ट…

326 बीघा भूमि को फर्जी लाभार्थियों में बांटने में 4 गिरफ्तार।

● गैर आबाद गांव की 326 बीघा भूमि को 58 फर्जी लाभार्थियों में बांटा था।

● वर्ष 2018 का था मामला, चकबंदी लेखपाल सहित 7 हुए थे निलंबित।

● संभल के जुनावई थाना क्षेत्र के गैर आबाद गांव सुखैला की भूमि को किया था आवंटन।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में चकबंदी विभाग द्वारा एक बड़ा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। बीते वर्ष 2018 में चकबंदी विभाग द्वारा एक गैर आबाद गांव की लगभग 326 बीघा जमीन को 58 लाभार्थियों फर्जी तरीके से बांट दिया गया। साथ ही उसमें नो चकबंदी विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी सम्मिलित थे। 2018 में चकबंदी लेखपालों सहित 7 को निलंबित कर दिया गया था। जहां आज बड़े घोटाले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चकबंदी लेखपाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
संभल के गुन्नौर तहसील क्षेत्र के जुनावई थाना अंतर्गत बीते वर्ष 2 अगस्त 2018 को चकबंदी लेखपाल कुलदीप सिंह द्वारा संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसमें जुनावई के गैर आबाद गांव सुखैला की लगभग 326 बीघा जमीन को 55 लोगों के नाम आवंटित कर दिया गया था, और उन लाभार्थियों के संबंध में चकबंदी विभाग द्वारा जांच की गई तो कोई भी जानकारी उनके बारे में नहीं हो सकी। विभागीय जांच शुरू हुई तो भूमि आवंटन से संबंधित सभी दस्तावेज गायब कर दिए गए थे। कुछ ही दस्तावेज बरामद हुए थे। विभागीय जांच के बाद 67 लोगों के नाम सामने आए। जिसमें से 58 लाभार्थी तथा 9 चकबंदी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित थे। जिसमें चकबंदी लेखपाल कालीचरन पुत्र गोपाल सिंह निवासी कासगंज, लिपिक रामौतार पुत्र भूदेव निवासी सतयपुरी नई नरौरा जनपद बुलंदशहर, चपरासी रामनिवास पुत्र मंगल निवासी नवादा थाना शिवाला जनपद बिजनौर, चकबंदी लेखपाल मोरध्वज पुत्र होडिल निवासी हरदुआगंज जनपद अलीगढ़, चपरासी जितेंद्र कुमार पुत्र रोहित चौहान निवासी सिमौर, थाना अलीगंज जनपद एटा, बाबू मुकेश पुत्र नितिन कुमार गाड़या रंगीन जनपद शाहजहांपुर, चकबंदी लेखपाल राजीव कुमार पुत्र सोनू निवासी खाकम थाना बनियाठेर जनपद संभल। इन सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया जो एक साल बाद बहाल हो गए थे। जबकि चकबंदी कर्ता पवन कुमार की 2015 में मृत्यु हो गई थी। चकबंदी अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव पुत्र दयाशंकर जनपद जौनपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना 2018 में अपराध अनुसंधान केंद्र लखनऊ को भेजी गई थी, लेकिन किसी तकनीकी कारण के चलते वापस आ गई थी।
लगातार जांच के बाद एसपी कृष्ण कुमार के निर्देश पर संबंधित थाना पुलिस द्वारा खुलासा किया गया तो सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों तथा 58 लाभार्थियों को फर्जी तरीके से 326 बीघा जमीन का आवंटन कर दिया गया था। जिससे कि भविष्य में उपरोक्त भूमि पर कब्जा किया जा सके।

इनकी हुई गिरफ्तारी…….

चकबंदी विभाग के इस बड़े घोटाले में शामिल चकबंदी लेखपाल कालीचरन पुत्र गोपाल सिंह निवासी कासगंज, लिपिक रामौतार पुत्र भूदेव सिंह नरौरा, जनपद बुलंदशहर, चपरासी रामनिवास पुत्र मनुफूल नवादा जनपद बिजनौर तथा चकबंदी लेखपाल मोरध्वज पुत्र होडिल निवासी हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ को गुन्नौर थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बैलगाड़ी में भरी हजारों ईंटें, नहीं खींच पाए बैल तो, बैलों के पैरों में जलाई आग।

● घास फूंस में आग लगाकर रखी बैलों के पैरों में, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

● संभल के चंदौसी क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो, अभियोग भी पंजीकृत।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में पशु क्रूरता को दर्शाने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बैलगाड़ी में भरी हजारों ईंटों को जब बैल नहीं खींच पा रहे हैं तो ग्रामीण ने बैलों के पैर के नीचे घास फूंस एकत्रित कर आग लगा दी और बैल आग लगने पर पैर से इधर-उधर हटाते नजर आए, लेकिन आगे नहीं बढ़ सके। अमानवीय कृत्य का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संभल के चंदौसी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जो किसी ईंट भट्ठे के नजदीक का है। जहां एक ग्रामीण दो बैलों के साथ बैलगाड़ी में हजारों ईंटें लादता है। उसके बाद बैलों को जोड़कर बैलों के माध्यम से उसे खींचने की कोशिश करता है, लेकिन बैल आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। जिसके पश्चात ग्रामीण द्वारा घास फूंस एकत्रित कर उसमें आग लगाई जाती है और उसे बैलों के नीचे पिछले पैरों की तरफ रख दिया जाता है। आग लगने पर बैल इधर-उधर पैर चलाते हैं, लेकिन फिर भी वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।
ग्रामीण के इस अमानवीय कृत्य का किसी के द्वारा वीडियो बना लिया जाता है, और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाता है। वीडियो संभल के चंदौसी क्षेत्र का बताया गया है। हालांकि वीडियो बनते देख ग्रामीण बैलों के नीचे से घास फूंस हटाकर बैलगाड़ी से ईंटें उतारने लगा। इस मामले में संबंधित थाने में अभियोग भी पंजीकृत करने की बात सामने आई है।