पश्चिमी यूपी में ड्रोन दहशत हकीकत या सिर्फ अफवाह।

पश्चिमी यूपी में ड्रोन दहशत हकीकत या सिर्फ अफवाह।

डीआईजी बोले- ड्रोन की अफवाहों पर न दें ध्यान, झूठी अफवाह फैलाने पर होगी कार्यवाई।

कहा- नहीं मिले हैं ऐसे कोई साक्ष्य, सिर्फ फैली है अफवाह।

संभल एसपी बोले- बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर होगी एनएसए की कार्रवाई।

अमरोहा, संभल और रामपुर जिले को लेकर डीआईजी ने लोगों से की जागरूक रहने की अपील।

प्रवाह ब्यूरो
मुरादाबाद। मंडल में अमरोहा, संभल तथा रामपुर जनपद में ड्रोन कैमरा की फैली दहशत को लेकर जहां पुलिस प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की लोगों से अपील की है तो वहीं मुरादाबाद डीआईजी ने लोगों को जागरुक करते हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए झूठी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है।
संभल जनपद में बीते दिनों एक खिलौना जैसा ड्रोन मिलने से अफवाह फैल गई थी। वहीं अमरोहा जिला में भी खिलौने के प्रकार का एक ड्रोन बरामद किया गया था। रामपुर में भी ड्रोन के आकार का खिलौना बरामद हुआ था। अमरोहा समेत अधिकांश जनपदों में ग्रामीण दहशत में हैं। इसके अलावा संभल जनपद में भी लोगों में दहशत बनी हुई है और रात भर जाग रहे हैं।
जबकि अभी तक इसका कोई भी साक्ष्य बरामद नहीं हुआ है और न ही किसी प्रकार की ड्रोन से संबंधित कोई घटना सामने आई है।
डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि संभल, अमरोहा और रामपुर जनपद में ड्रोन के आकार का खिलौना बरामद हुआ है, लेकिन ऐसी अफवाह पर कोई भी ध्यान न दें। उन्होंने कहा है कि संबंधित पुलिस द्वारा जानकारी करने पर सामने आया है कि लोग एक दूसरे के द्वारा देखने की बात कर रहे हैं जबकि किसी के द्वारा यह नहीं बताया गया है कि हमारे समक्ष ड्रोन से संबंधित कोई भी किसी प्रकार की घटना हुई है। जबकि लोग रात भर हाथों में डंडा, हथियार लेकर जाग रहे हैं।
लगातार अफवाह फैलती जा रही है। देर रात निकलने वाले वाहन स्वामियों को ड्रोन वाले समझकर उनकी पिटाई तथा पथराव भी कर दिया जाता है। डीआईजी मुनिराज ने लोगों से अपील करते हुए जागरूक रहने को कहा है तो वहीं ऐसी किसी भी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि यदि कोई भी ड्रोन से संबंधित अफवाह फैलाने की कोशिश करता है या सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की ड्रोन से संबंधित अफवाह फैलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
डीआईजी द्वारा मंडल के सभी जिलों की पुलिस को जांच के साथ लोगों को जागरुक किए जाने के आदेश भी दिए हैं तो वहीं अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।

संभल में बिना अनुमति नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, एनएसए की होगी कार्रवाई।

ड्रोन की दहशत को देखते हुए जहां ग्रामीण रात भर जाग रहे हैं तो वहीं लगातार फैलाई जा रही अफवाह पर रोक लगाने के लिए संभल एसपी कृष्ण कुमार ने जिले में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बिना अनुमति के कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। बावजूद इसके यदि बिना अनुमति ड्रोन आदि उड़ाया जाता है तो उसके खिलाफ एनएसए की कार्यवाई की जाएगी।
बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों में अफवाह फैलती जा रही है और अभी तक कोई भी साक्ष्य ड्रोन से संबंधित किसी भी प्रकार की घटना का प्राप्त नहीं हुआ है।
ईसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं और लगातार अफवाह फ़ैलाने वालों पर कार्यवाई के लिए जुट गई है।

संभल में आज भी बंद रहेंगे 12वीं तक के समस्त स्कूल।

श्रावण सोमवार में अधिक भीड़ के चलते जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। जनपद में 28 जुलाई को सोमवार के अवसर पर कावड़ियों द्वारा विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करने तथा मार्गो पर अधिक भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया ने जनपद के 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। श्रावण मास के सोमवार पर अधिक भीड़ को देखते हुए 12वीं तक के समस्त स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
श्रावण मास के तृतीय सोमवार को जहां कांवड़ियों द्वारा जनपद के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया जाएगा तो वहीं अन्य श्रद्धालुओं की भी अधिक भीड़ रहेगी। जहां मार्गों पर अधिक भीड़ को देखते हुए आने-जाने में जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिस कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग, समस्त बोर्ड के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम के राजकीय, परिषदीय शासकीय, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में 28 जुलाई सोमवार को अवकाश घोषित किया है।

एसपी ने सुनीं फरियादियों की शिकायतें, दिए निस्तारण के निर्देश।

संभल जनपद में थाना समाधान दिवस के आयोजन पर पहुंचे फरियादी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में थाना समाधान दिवस के दौरान एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जनपद के अलग-अलग थानों में फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तो वहीं एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा अपर जिला अधिकारी के साथ जनपद के बनियाठेर थाने में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया। जहां संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जनपद में थाना समाधान दिवस के दौरान बनियाठेर थाने में फरियादियों की शिकायतों को सुना गया। जहां अपर जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए तो वहीं एसपी कृष्ण कुमार ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों तथा संबंधित थाना प्रभारियों को शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान चंदौसी क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी, सहित संबंधित पुलिस अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कांवड़िए के मौत के बाद बवाल, साथी कांवड़ियों ने जमकर काटा हंगामा।

◆ ड्राइवर को पेड से बांधकर पीटा, ट्रैक्टर, डीजे में की आगजनी।

मौके पर पीएसी के साथ दो थानों का पुलिस फोर्स तैनात, हालत सामान्य।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। शुक्रवार को बदायूं के बरेली-मथुरा हाईवे पर बड़ा बवाल हो गया, जहां से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने सड़क किनारे आराम कर रहे एक कांवड़िए को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई, इसके बाद साथी कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा। उग्र कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे में आग लगा दी साथ ही ट्रैक्टर चालक समेत दो लोगों को पेड़ से बांध कर जमकर पीटा।
जानकारी के अनुसार बरेली जनपद के भुता थाना क्षेत्र के गांव नागवानपुर निवासी अंकित (18) पुत्र नरेंद्र अपने 20-22 साथियों के साथ कछला गंगा घाट से जल भरकर वापस लौट रहा था। जहां उसका जत्था बरेली-मथुरा हाईवे पर बुटला बोर्ड गांव के नजदीक आराम कर रहा था। इस दौरान एक अन्य जत्थे की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क किनारे लेटे कांवड़िए अंकित को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद दोनों कांवड़ियों के गुटों के बीच बवाल हो गया।
जहां कांवड़ियों के बीच आपस में ही टकराव और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई।
जब तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंचती उससे पहले ही वहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। बवाल और हंगामे के दौरान गुस्साए एक पक्ष के कांवड़ियों ने मौजूद ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की सूचना के बाद मौके पर आसपास के थानों का पुलिस बल और फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचीं। जिसके बाद बमुश्किल आगपर काबू पाया गया। जहां सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते बरेली-मथुरा हाईवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा। हालांकि, कई थानों की पुलिस बल व पीएसी के साथ प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए शांति व्यवस्था कायम की। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस ले गई। तदोपरांत पुलिस व प्रशासन द्वारा दोनों गुटों को समझाकर शांत कराया गया। जहां मौके पर पीएसी के साथ दो थानों का पुलिस फोर्स तैनात है।
उझानी सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली बरेली के नवाबगंज के कांवड़ियों की है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। हालात नियंत्रण में हैं और रोड पर कांवड़ियों समेत वाहनों का आवागमन सुचारू चल रहा है।

संभल पुलिस का कांवड़ प्रेम: ऊपर से फूलों की बारिश, नीचे पैरों में मालिश।

कांवड़ियों की सेवा में सीओ अनुज चौधरी ने बरसाए फूल तो इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने की पैरों की मालिश।

सहयोग भाव के साथ-साथ पुलिस की ऐसी श्रद्धा देख चकित हो उठे लोग।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। यूपी के संभल में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के जहां पुख्ता इंतजामात किए गए हैं तो वहीं विभागीय अधिकारी भी कांवड़ यात्रा को लेकर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। स्लोगन ‘यूपी पुलिस कांवड़ियों की सेवा में तत्पर है’ को धरातल पर सार्थक करती दिखाई दे रही है। इसी सुरक्षा व्यवस्था और ड्यूटी के बीच संभल से श्रद्धा की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई है, जिसने सबका ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
तस्‍वीरें संभल के उस चर्चित पुलिस अधिकारी की हैं जो सनातन में अटूट आस्था के चलते हमेशा सुर्खियों में रहता है। जिसके चलते ही रविवार को सीओ अनुज चौधरी ने कावड़ियों की सेवा में फूल बरसाकर फल आदि वितरित किये।

अपनी ड्यूटी और फर्ज के साथ-साथ श्रद्धा और सेवा भाव की मिसाल के चलते ही इस पुलिस अधिकारी की चहुंओर तारीफ हो रही है।
बता दें कि कोतवाली चंदौसी क्षेत्र में पुलिस ने बदायूं चुंगी के पास अपना ‘पुलिस सहायता केंद्र’ स्थापित किया है। जहां हरिद्वार, गोमुख और ब्रजघाट से जल लेकर आ रहे कांवड़ियों की हरसंभव सहायता की जा रही है। जिसके चलते ही रविवार को चंदौसी सीओ अनुज चौधरी ने कांवड़ियों फल आदि भेंट कर पर गुलाब के फूल बरसाए।

तो वहीं इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने भी कांवड़ सेवा प्रेम में बढ-चढ़कर भाग लिया जहां उन्होंने कांवड़ियों के पैर दबाकर थकान दूर करने में मदद की। जहां पर चंदौसी पुलिस द्वारा कांवड़ियों के लिए फल एवं प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर को सीओ अनुज चौधरी ने फल, प्रसाद वितरण के साथ-साथ कावड़ियों की गंगाजल से भरी भारी-भरकम कावड़ उठाने में भी कावड़ियों का सहयोग किया ।

अवगत रहे कि जनपद में यह समस्त आयोजन पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की देखरेख में किया जा रहा है। जहां सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि दूर-दूर से आने वाले भक्तों की सहायता और हौसला बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
इससे पूर्व रविवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी स्वयं कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की थी।

श्रावण मास के सोमवार व शिवरात्रि के अवसर पर जनपद में नर्सरी से 12 तक के सभी स्कूल बंद।

कांवड़ यात्रा के चलते ट्रैफिक जाम से निपटने को लेकर डीएम संभल द्वारा लिया गया है निर्णय।

समस्त बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के राजकीय, परिषदीय, शासकीय व वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू रहेगा आदेश।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में संभावित भीड़ और यातायात व्यवधान को देखते हुए जिलाधिकारी संभल द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
श्रावण मास के सोमवार व शिवरात्रि पर निकलने वाली कांवड़ यात्राओं और शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया ने सावधानी बरतते हुए शहर के स्कूल-कॉलेजों में छात्रों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। 
आदेश के अनुसार, श्रावण मास के इस सोमवार और महाशिवरात्रि (आगामी बुधवार) के दिन जनपद के सभी नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे।
इस आदेश का उद्देश्य कांवड़ियों के निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित करना और मार्गों पर लगने वाले यातायात जाम से बचाव करना है।
बता दें कि श्रावण मास के सोमवार व सावन की शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ियों द्वारा विभिन्न मन्दिरों में बडे स्तर पर जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की जानी है। जिसके कारण मुख्य मार्गों एवं नगरों में काफी संख्या में कांवड़ियों के आने-जाने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे दुर्घटना व शान्ति भंग होने की संभावना रहती है। जिसकी चलते ही डीएम संभल द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

यह निर्णय जिले के सभी राजकीय, परिषदीय, शासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा, चाहे वे हिंदी या अंग्रेजी माध्यम के हों और किसी भी बोर्ड (सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड आदि) से संबद्ध हों।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य मार्गों और नगर क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूल बंद करना आवश्यक हो गया है।
प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधनों से अपील की है कि वे छात्रों और अभिभावकों को समय रहते इस आदेश की जानकारी दें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हरिद्वार से जल भरने गया संभल का युवक लापता।

भतीजे के लापता होने पर बिना जल भरे ही हरिद्वार से वापस लौटे चाचा-चाची।

पांच दिन पूर्व हरिद्वार से जल भरने गया था दीपक, लापता होने पर भाई ने दी तहरीर।

संभल। संभल के थाना जुनावई क्षेत्र से पांच दिन पूर्व हरिद्वार जल भरने गया युवक दीपक लापता हो गया। उक्त प्रकरण में शनिवार को लापता युवक दीपक के चचेरे भाई राजू ने थाना जुनावई में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबकि युवक के परिवार वाले और दोस्त उसकी तलाश में जुटे हैं। फिलहाल, युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 
बता दें कि थाना जुनावई क्षेत्र के गांव रघुपुर पुख्ता से पांच दिन पूर्व हरिद्वार जल भरने गये युवक के लापता होने पर भाई ने थाने में तहरीर देकर तलाश की गुहार लगाई है। वहीं पांच दिन से लगातार तलाश करने के उपरांत चाचा-चाची दोनों हरिद्वार से बिना जल लिए ही वापस लौट आए।
थाना क्षेत्र के रघुपुर पुख्ता गांव के रहने वाले दीपक कुमार (18 वर्ष) विगत 14 जुलाई को अपने चाचा लीलाधर एवं चाची अनीता देवी सहित गांव के 12 लोगों के साथ हरिद्वार से जल भरने गया था। परन्तु गंगा से जल भरने के उपरांत अपने चाचा के साथ नीलकंठ में जलाभिषेक करने हेतु मन्दिर के अन्दर प्रवेश करने के दौरान भीड़ में गुम हो गया। तभी चाचा-चाची गांव के लोगों के साथ शुक्रवार शाम तक तलाश कर शनिवार सुबह वापस गांव लौट आए।
चाचा लीलाधर ने पुलिस को बताया कि भतीजे गुम होने के शोक में हम और हमारी पत्नी अनीता देवी हरिद्वार से बिना जल भरे ही वापस लौट आये हैं जबकि साथ गए अन्य लोग अपना जल भर कर आये हैं।

14 साल बाद मिले पति को देख लिपटकर रोने लगी पत्नी, पुलिस भी हुई भावुक।

कैला देवी पुलिस का सराहनीय कार्य: 14 साल से गायब लावारिस हालत में मिले इंजीनियर को, परिजनों से मिलाया।

बिहार के भोजपुर जनपद निवासी है इंजीनियर, झारखंड के आईआईटी रैंक की माइंस कॉलेज से की है इंजीनियरिंग।

14 साल बाद परिजनों से हुई वीडियो कॉल पर बात, तो खुशी से निकले आंसू।

कैला देवी पुलिस ने नहलाकर पहनाए स्वच्छ कपड़े, कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था इंजीनियर।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैलादेवी थाना पुलिस का एक सराहनीय कार्य सामने आया है। लावारिस हालत में मिले इंजीनियर जो 14 साल पहले अपने परिजनों से गायब हो गया था, कैलादेवी थाना क्षेत्र में मिलने के बाद पुलिस ने थाने लाकर उसे नहलाया और स्वच्छ कपड़े पहनाए। पूर्व में वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। लगातार परिजनों को ढूंढने की कोशिश की गई। जब उसने बताने की कोशिश की तो पुलिस ने तुरंत परिजनों से संपर्क करना शुरू कर दिया।
बिहार के भोजपुर जनपद का पता बताया तो पुलिस ने भोजपुर पुलिस से संपर्क साधा। लगातार कोशिश के बाद कैला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह 14 साल पहले परिजनों से बिछड़े इंजीनियर को उनके परिजनों से मिलवा दिया और शनिवार देर शाम कैला देवी थाने पहुंची उसकी पत्नी देखते ही लिपटकर रोने लगी तो उसके भाई की आंखों में भी आंसू आ गए जहां पुलिस भी भावुक हो गई। तदोपरांत पुलिस ने इंजीनियर को उसकी पत्नी और भाई के सुपुर्द कर दिया।

थाना क्षेत्र के साकिन शोभापुर खालसा गांव के जंगल में बीते 16 जुलाई की रात्रि को एक अधेड़ लावारिस अवस्था में ग्रामीणों को दिखाई दिया। जिसके शरीर पर भी कीड़े घूम रहे थे।
जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई। जिसे कैला देवी थाने लाया गया। जहां वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। कैला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह द्वारा उसे नहलाकर साफ कपड़े पहनाए गए। तीन दिन बाद शनिवार को उसने अपना पता बताने की कोशिश की तो पुलिस ने तुरंत बिहार के भोजपुर जनपद की पुलिस से संपर्क किया। बताए गए अनुसार वह गांव नहीं निकला। दोबारा पुलिस ने पूछताछ की तो किसी तरह उसने अपना गांव बताया। जिसे अपना नाम सत्यदेव चौबे पुत्र ओमकारनाथ चौबे निवासी धमनिया थाना गरहनी जनपद भोजपुर बिहार बताया। भोजपुर के गरहनी थाना पुलिस द्वारा गांव पहुंचकर परिजनों से संपर्क किया गया और फोटो से पहचान कराई। जहां पहचान के बाद परिजनों ने पहचान लिया उसके बाद वीडियो कॉल की गई तो सत्यदेव चौबे ने भी अपने परिजनों को पहचान लिया।
जहां परिजनों ने बताया कि 14 साल से वह गायब थे। वह झारखंड की आईआईटी रैंक की माइंस कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। कोयले की खदान में भी काम किया है तथा अन्य जगह भी सेवाएं दी हैं। किसी तरह आज से 14 साल पहले गायब हो गए थे।
14 साल बाद जब परिजनों की वीडियो कॉल पर बात हुई तो उनके खुशी से आंसू निकल आए। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह की सराहनीय कार्य के चलते 14 साल बाद अधेड़ अपने परिजनों से मिला जहां पुलिस ने शनिवार देर शाम उन्हें परिजनों को सौंप दिया।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर कई जगह दी है सेवा, कोइल माइंस में भी कर चुके हैं काम।

परिवार में कुछ ही दिन बाद बेटी की है शादी, 14 साल बाद परिजनों से हुई भेंट तो छाई खुशी।

संभल। बिहार के भोजपुर जनपद के रहने वाले 14 साल पहले गायब हुए इंजीनियर संभल जनपद के कैला देवी थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिले तो कैला देवी पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए उसे नहलाया और साफ कपड़े पहनाए। लगातार कैला देवी पुलिस परिजनों के संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इंजीनियर कुछ भी बताने की हालत में नहीं था। 3 दिन बाद घर का पता बताया तो पुलिस ने संबंधित पुलिस से संपर्क कर परिजनों की तलाश कर ली। जहां ऊन्हें शनिवार देर शाम परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने बताया कि वह झारखंड के आईआईटी रैंक की माइंस कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं।
इसके अलावा अन्य सेवा क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
कुछ दिन बाद उसकी बेटी की भी की शादी है। जिसमें सम्मिलित होने व अपने ही हाथों से कन्यादान करने का मौका मिलेगा।
जहां परिजनों ने आस छोड़ दी थी। जैसे ही कैला देवी थाना पुलिस ने भोजपुर पुलिस से संपर्क कर वीडियो कॉल के माध्यम से बात कराई तो परिजनों की खुशी से आंखें भर आईं।
इंजीनियर सत्यदेव चौबे के परिवार के अन्य लोग भी बड़े पद पर सेवाएं दे रहे हैं। वह किसी तरह 14 साल पहले अचानक गायब हो गए थे। जहां परिजनों ने हर जगह तलाश किया था, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका तो परिजनों ने आस छोड़ दी थी।
संभल के कैला देवी थाने पहुंचकर परिजनों ने कैला देवी पुलिस की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
14 साल बाद बिछड़े हुए इंजीनियर को उनके परिजनों से मिलाने के सराहनीय कार्य की पुलिस की बहुत ही प्रशंसा हो रही है।

14 साल बाद मिले पति को देख थाने में ही लिपटकर रोई पत्नी।

बिहार के भोजपुर जनपद के गांव निवासी सत्यदेव चौबे जहां रांची से अपनी दवाई लेते समय गायब हो गए थे। वहीं परिजन लगातार कई वर्षों तक ढूंढते रहे और जिंदा होने की आस छोड़ दी थी। उन्हें क्या पता था कि 14 साल बाद उनकी मुलाकात सत्यदेव से होगी। मानसिक स्थिति खराब और अर्धनग्न कपड़ों में थाना क्षेत्र के गांव में लावारिस हालत में मिले सत्यदेव को पुलिस ने सहारा दिया। उन्हें थाने में आवास में रखकर नहलाया स्वच्छ कपड़े पहनाए। अच्छा खाना खिलाया। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने लगातार मानवीयता को अपनाते हुए परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की। गलत पता होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और फिर भोजपुर एसपी से संपर्क कर गांव के बारे में जानकारी ली फिर संबंधित थाना प्रभारी से बात की और परिजनों को तलाश किया।

वीडियो कॉल से बात की तो परिजन फोन पर ही रोने लगे। शनिवार शाम तक परिजन कैला देवी थाने पहुंच गए, जिसमें सत्यदेव की पत्नी पुष्पा और उनके भाई मुखदेव चौबे आदि साथ थे।
कैला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह लगातार परिजनों के संपर्क में रहे। थाने में पहुंचते ही उनकी पत्नी पुष्पा देखते ही लिपट गई और रोने लगी। उनके भाई की आंखों में भी आंसू आ गए। थाने में मौजूद हर आंख भावुक हो गई। जहां पुलिस भी भावुक हुई।
उनकी पत्नी और भाई ने संभल पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया तो वहीं थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह की प्रशंसा करते हुए हाथ जोड़कर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया।

संभल से गये दो कांवड़ियों की हरिद्वार बाईक दुर्घटना में मौत।

संभल से निजी बाइक से हरिद्वार जल लेने गए थे दोनों कांवडिया।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। हरिद्वार में शुक्रवार मध्यरात्रि संभल के दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र के चकरपुर मेमरी तथा दूसरा रजपुरा थाना क्षेत्र के शहाजहांनाबाद गांव निवासी था। जो दोनों आपस में रिश्तेदार थे। शुक्रवार को दोनों एक ही बाइक से निकले थे।
कैला देवी थाना क्षेत्र के चकरपुर मेमरी गांव निवासी 28 वर्षीय अरविंद पुत्र सोमपाल शुक्रवार को अपने साले के रिश्तेदार रजपुरा थाना क्षेत्र के शहाजहांनाबाद गांव निवासी युवक के साथ उसी की बाइक पर बैठकर हरिद्वार गया था।
शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद हरिद्वार के नजदीक चंडी पुल के निकट जैसे ही दोनों पहुंचे तो उन्होंने वहां रह रहे अपने गांव निवासी एक युवक पर फोन कर दिया था जो वहां रहकर ठेला लगाता था। जिसके यहां उसे बाइक खड़ी करनी थी।
अरविंद का दोस्त जब वापस अपना कार्य करके देर रात लौटा तो उसने फोन किया तो उसका फोन नहीं उठा। दोबारा फोन करने पर उसका फोन पुलिस ने उठाया।
जहां पुलिस द्वारा पूरी जानकारी दी गई तो उसके दोस्त के द्वारा ही सड़क हादसे की सूचना अमरपाल के परिजनों को दे दी गई।
जहां किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के चलते सड़क हादसा होने की बताई जा रही है। जिसमें दोनों के मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर हरिद्वार में ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
कांवड़ियों की मृत्यु के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
शनिवार देर शाम तक शव घर नहीं पहुंच पाया था।

संभल में लूट की घटना का खुलासा: नोएडा में बैठकर बनाई थी लूट करने की योजना।

तीन गिरफ्तार, बैंक मिनी संचालकों से लूटे थे 2.40 लाख रुपए व दो लैपटॉप।

कैला देवी थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर गवां के नजदीक से किए गिरफ्तार।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन में बीते 15 जुलाई शाम को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालकों से 2.40 लाख रुपए व दो लैपटॉप लूटने वाले तीन बदमाशों को कैला देवी थाना पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने लूट की योजना नोएडा में बैठकर बनाई थी। सौंधन आकर मिनी बैंक संचालकों के घर जाने पर रास्ते में तमंचे के बल पर बाइक रुकवा कर लूट की थी।
जहां पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 98 हजार 6 सौ रुपए बरामद किए हैं तथा तीन मोबाइल और दो लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं।

बीते 15 जुलाई शाम को कैला देवी थाना क्षेत्र के करनपुर कायस्थ गांव निवासी विनोद पुत्र मुकुट सिंह तथा चचेरा भाई संजीव सौंधन से अपनी मिनी बैंक शाखा बंद कर अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह सौंधन करनपुर कायस्थ मार्ग पर पहुंचे तो तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया था। जिसमें 2.40 लाख रुपए तथा दो लैपटॉप पर दुकान की चाबी रखी थीं। विरोध करने पर तमंचे से फायर करते हुए फरार हो गए थे। आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तो मिनी बैंक संचालकों द्वारा लुटेरों का पीछा किया गया। सूचना पर कैला देवी थाना पुलिस तथा सौंधन चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जहां बदमाश अपनी बाइक और जूते चप्पल छोड़कर फरार हो गए थे। कैला देवी थाना पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर कार्यवाई शुरू की। रात्रि में ही सीओ संभल तथा एएसपी भी मौके पर पहुंच गए थे। एसपी के निर्देश पर एसओजी टीम सहित कैला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कई टीमें लगातार जांच में जुटी थीं और लुटेरों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही थी। 24 घंटे के अंदर ही पुलिस बदमाशों के करीब पहुंच चुकी थी। एक आरोपी के फरार होने के चलते लगातार कोशिश की जा रही थी।
शुक्रवार को कैला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसओजी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां के नजदीक एक्सीलेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के आसपास सड़क के किनारे खाली पड़े मकान से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में जिन्होंने अपना नाम गौतम बुध नगर के सूरजपुर थाना अंतर्गत देवला गांव निवासी नवल उर्फ सुक्खी पुत्र रनवीर नागर, गौतम बुद्ध नगर जनपद के ही सूरजपुर थाना अंतर्गत निवासी दीपक पुत्र कंधीलाल जो कि महोबा जनपद के चरखारी थाना अंतर्गत पाठा गांव का रहने वाला था।
इसके अलावा पीलीभीत जनपद के बिसलपुर थाना अंतर्गत अमृता खास निवासी अर्जुन पुत्र लालता प्रसाद हाल निवासी गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर थाना अंतर्गत वीर सिंह देवलैंड कान्वेंट स्कूल के पास निवासी बताया।

ग्रेटर नोएडा के आसपास ही रहते थे तीनों बदमाश, वहीं से बनाई थी लूट की योजना।

गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश ग्रेटर नोएडा देवला के आसपास ही रहते थे। गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर थाना अंतर्गत देवला निवासी जयभगवान छोटे की अपने घर पर ही सैलून की दुकान है। जय भगवान से दीपक की दोस्ती हुई। जय भगवान ने लोन पर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल ले रखी थी, जिसकी किस्त नहीं भरने के चलते उसने मोटरसाइकिल दीपक को दे दी थी। दीपक वहां एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। बीते 13 जुलाई को तीनों बदमाशों ने एक पार्किंग में बैठकर लूट की योजना बनाई। लूट की घटना में उसी मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया था। उपरोक्त तीन बदमाश मोटरसाइकिल लेकर सौंधन आ गए थे।
जहां तीनों ने ओवरटेक कर तमंचा दिखाकर मिनी संचालकों के साथ लूटपाट की।