यौन उत्पीड़न की रोकथाम हेतु पीएम श्री व कस्तूरबा गांधी विद्यालय में दिया गया प्रशिक्षण।

● जस्ट राइट्स के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरी शंकर चौधरी ने दी जानकारी ।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। जिलाधिकारी के निर्देश पर संभल जनपद में पीएम श्री व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण तथा महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर मंगलवार को बहजोई के धुरैटा अतरासी स्थित पीएम श्री स्कूल तथा बहजोई के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जस्ट राइट्स के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरी शंकर चौधरी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
भारत सरकार के निर्देश के अनुसार संबंधित विषय में जानकारी देते हुए पाक्सो एक्ट अधिनियम के प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई। जहां आंतरिक शिकायत समिति को शिकायतों के निष्पक्ष और कार्य स्थल पर हल करने के तरीके भी बताए गए।
बाल संरक्षण के बारे में भी जागरूकता प्रदान की गई तथा हो रही घटनाओं की पहचान कर समाधान करने के बारे में बताया गया।
जहां प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को यौन अपराधों से बचाने वाले विशिष्ट प्रावधानों एवं दुर्व्यवहार के संकेत तथा लक्षणों की पहचान करने के बारे में भी बताया गया। सदस्यों को शारीरिक भावनात्मक तथा यौन और अपेक्षा सहित विभिन्न प्रकार के प्रभाव के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

संभल से मौ. मुत्तलिफ की रिपोर्ट…

प्रेमी संग मिलकर पति की गला दबाकर की थी हत्या, पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार।

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी गीतेश व उसकी प्रेमिका पूजा।

● हत्या कर गांव के ही ग्रामीण के खेत में गड्ढे में दबा दिया था शव।

● बिहार का रहने वाला था युवक, पत्नी की तलाश करने उसके प्रेमी के घर आया था।

● संभल के कैला देवी थाना पुलिस ने की कार्यवाही, दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र में बिहार राज्य निवासी एक युवक अपनी पत्नी की तलाश करने उसके प्रेमी के घर आ पहुंचा और सप्ताह भर उसके घर रहा। जहां उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रात्रि में गला दबाकर हत्या कर हत्या कर दी और शव को गांव के ही एक ग्रामीण के खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया।
संभल के कैलादेवी थाना पुलिस ने जांच कर आरोपी मृतक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बिहार राज्य के पूर्णिया जनपद के बालू टीला निवासी युवक गुगली भगत गाजियाबाद में अपनी पत्नी और बच्चों सहित मजदूरी करता था। वहीं पर संभल जनपद के कैला देवी थाना क्षेत्र के नाइयों की मढ़ैया निवासी गीतेश भी मजदूरी करता था। आपसी संबंध होने के चलते गुगली भगत का गीतेश के घर भी आना जाना था। बीते दिनों होली त्यौहार पर गुगली भगत अपनी पत्नी सहित गीतेश के घर आया था और सप्ताह भर रहने के बाद चला गया था। गुगली भगत की पत्नी पूजा का गीतेश के साथ प्रेम प्रसंग हो गया था। गाजियाबाद से गीतेश गुगली भगत की पत्नी पूजा को लेकर अपने घर आ गया था। जहां उसके साथ उसका ढाई वर्षीय बेटा भी आया था। पत्नी को तलाश करते हुए गुगली भगत अपनी बेटियों के साथ पत्नी के प्रेमी गीतेश के घर आ गया था। जहां जान पहचान होने के चलते रहते हुए सप्ताह भर हो गया था। गुगली भगत को जब प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो वह पत्नी को डांटता था और धमकी भी देता था। बीते 7 मई की रात्रि को पूजा के साथ सोते समय गूगली भगत और उसके प्रेमी गीतेश में झगड़ा हो गया था। देर रात्रि पत्नी पूजा व उसके प्रेमी गीतेश ने सोते समय गुगली भगत के गले में रस्सी डालकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद रात्रि में ही गीतेश ने इसी गांव निवासी अपने भांजे पंकज पुत्र नेमचंद को बुलाकर गुगली भगत के शव को ले जाकर गांव निवासी ग्रामीण नत्थू के खेत में फावड़े से गड्ढा खोदकर दबा दिया था।

शव का अंग दिखने पर पुलिस को दी गई थी सूचना।

थाना क्षेत्र के नाइयों की मढ़ैया गांव के जंगल में शव का अंग दिखने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। मौके पर कैला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे थे तथा सूचना पर सीओ संभल व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई थी। जब पूछताछ की तो पुलिस को पत्नी और उसके प्रेमी पर शक हुआ। जहां पुलिस ने स्वयं वादी बनकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच के दौरान दोनों को हिरासत में ले लिया गया था। पूछताछ में भी दोनों ने गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार ली। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या करने की बात आई थी। सोमवार को थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी गीतेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

संभल से वीरेश कुमार की रिपोर्ट…

हाईस्कूल व इंटर में कॉलेज टॉपर्स को मिलीं साइकिलें।

● बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज में वितरित की गईं साईकिल।

प्रवाह ब्यूरो,
संभल। संभल के कैला देवी स्थित बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड 2025 में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट में कॉलेज टॉप करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधक द्वारा साइकिल वितरित की गईं। यह प्रोत्साहन कालेज प्रशासन द्वारा छात्रों को  परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दिया गया जिससे प्रेरित हो अन्य छात्र भी आगामी परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर स्वयं के साथ-साथ कॉलेज का नाम रोशन कर सकें।
साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अन्य बच्चों के लिए भी मेहनत कर अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया गया।
कैला देवी स्थित बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा आरती नें 600 में से 544 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया है तो वहीं इंटरमीडिएट में छात्रा आकांक्षा यादव ने जिला टॉप 10 सूची में सम्मिलित होकर 500 में से 427 अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया है।
विद्यालय प्रबंधक अजयपाल सिंह द्वारा हाई स्कूल की छात्रा आरती तथा इंटरमीडिएट की आकांक्षा को साइकिल देकर सम्मानित किया।
उनको सहूलियत देने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।
जहां विद्यालय प्रबंधक अजयपाल सिंह, बहजोई से साइकिल मैन जेपी सिंह, प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दोनों छात्राओं को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि अन्य छात्राओं को भी इसी तरह मेहनत करनी चाहिए। जहां दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगामी शिक्षा के लिए मेहनत करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।

9 मई को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मनाएगी महाराणा प्रताप जयंती

● विधायक रामवीर सिंह होंगे मुख्य अतिथि, चंदौसी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के चंदौसी में 9 मई को राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जयंती समारोह के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन को भव्य बनाने हेतु रूपरेखा बनाई गई। साथ ही सभी क्षत्रिय बंधुओं से शूरवीर वीर शिरोमणि, हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप की जयंती को भव्य तरीके से मनाने तथा उनके जीवन आदर्शों पर चलने के लिए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को उनके गौरवशाली इतिहास व महाराणा प्रताप द्वारा किए गए त्याग, तपस्या, बलिदान से प्रेरणा लेकर कुरीतियों से दूर रहकर शिक्षा प्राप्त कर देश सेवा से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही गांव-गांव जाकर क्षत्रिय बंधुओं से संपर्क कर 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की।
इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल चौहान ने उपस्थित सभी लोगों से महापुरुष महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान किया एवं कहा कि जिस प्रकार महाराणा प्रताप ने देश हित में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया उसी प्रकार आप भी उनसे प्रेरणा लेकर देश हित में भागीदारी करें।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा चंदौसी नगर में महाराणा प्रताप जयंती समारोह के उपलक्ष्य में 9 मई को आशीष गार्डन, देवर खेड़ा रोड व अशोकनगर में महाराणा प्रताप की जयंती राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय वीर सिंह चौहान तथा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जिसमें विधायक रामवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। इससे पूर्व क्षत्रिय महासभा द्वारा चंदौसी के महाराणा प्रताप पार्क, बदायूं चुंगी चंदौसी पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की। जहां कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह चौहान, युवा जिलाध्यक्ष डॉ. विशाल चौहान,  ठा. मुख्तली सिंह सरपंच, अनूप राघव, भुवनेश राघव, विशेष राघव, शिवा राघव, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह, संजय सिंह, रवि सिंह, अरमान सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी का चंदौसी स्थानांतरण।

● आईपीएस आलोक भाटी बने संभल सर्किल के नये इंचार्ज।

संभल। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अनुज चौधरी का अब तबादला कर दिया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा किए गए स्थानांतरण आदेश के तहत सीओ अनुज चौधरी का तबादला चंदौसी सर्किल के लिए किया गया है और उनकी जगह प्रशिक्षु आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। सीओ अनुज चौधरी के अलावा संभल पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। जिनमें पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने तीन सर्किल के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किए हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस आलोक भाटी को संभल सर्किल का नया प्रभार दिया गया है तो अनुज चौधरी को चंदौसी सर्किल का क्षेत्राधिकारी बनाया गया है तो वहीं आलोक सिद्धू को चंदौसी से स्थानांतरण करते हुए बहजोई सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यातायात सीओ संतोष कुमार सिंह को यूपी डायल 112 का चार्ज मिला है। बहजोई सर्किल के सीओ डॉ. प्रदीप कुमार को अब यातायात सीओ की नई जिम्मेदारी सौंप गई है। बता दें कि इससे पूर्व भी यातायात व्यवस्था में आ रही दिक्कतों और लगातार मिल रही शिकायतों के चलते यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मान को लाइन हाजिर कर दिया गया था। जिनकी जगह दुष्यंत कुमार बालियान को नया यातायात प्रभारी बनाया गया है। सीओ के तबादलों से पहले एक दर्जन थानों के इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों में भी फेरबदल किया गया था। एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई की ओर से की जा रही तबादला और लाइन हाजिर करने की कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है।

संभल से हिमालय शर्मा की रिपोर्ट…

यूपी में 42 न्यायाधीशों का तबादला, दुर्ग नारायण सिंह बने संभल के नये जिला जज।

● जनपद की निवर्तमान जज कमलेश कच्छल का हुआ झांसी स्थानांतरण।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक साथ 42 जिलों के जजों का बड़े पैमाने पर तबादला कर दिया। संभल, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा और कौशांबी समेत कई जिलों के जिला जज बदले गए हैं। विनय कुमार को हाथरस, राममिलन सिंह को देवरिया, आशीष गर्ग को गाजियाबाद तो दुर्ग नारायण सिंह को संभल का नया जिला जज नियुक्त किया गया है तो वहीं पूर्व जिला न्यायाधीश कमलेश कच्छल को झांसी के जिला जज के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, भदोही जिला जज दुर्ग नारायण सिंह को संभल का जिला जज बनाया गया है।
इससे पूर्व भी संभल में कुछ और न्यायिक अधिकारियों के तबादले हुए थे। इनमें एडीजे निर्भय नारायण सिंह, जूनियर डिवीजन न्यायाधीश और एसीजेएम समेत छह न्यायाधीश शामिल थे। इन तबादलों के साथ जिले को चार नए न्यायाधीश भी मिले हैं।
कमलेश कच्छल ने संभल में करीब ढाई साल तक जिला न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब वे झांसी जिले में न्यायिक व्यवस्था की कमान संभालेंगी। इस बड़े फेरबदल को न्यायिक प्रणाली को अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

संभल से हिमालय शर्मा की रिपोर्ट…

बीमा पॉलिसी हड़पने के लिए गाड़ी से कुचलवाकर की गई थी हत्या।

● संभल में बीमा राशि हड़पने के लिए हत्या करने वाले चार गिरफ्तार।

● बीमा पॉलिसी क्लेम के लिए इंश्योरेंस कंपनी के पहुंचने पर हुआ शक, तो शुरू की जांच।

● जेल से छूटे हत्यारोपी से गाड़ी से कुचलवाकर कराई गई थी हत्या।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में फर्जी बीमा पॉलिसी कराने वालों का गैंग इतना बढ़ गया कि बीमा राशि हड़पने के लिए दिव्यांग की गाड़ी से कुचलवाकर हत्या कर दी गई और पुलिस को रोड एक्सीडेंट बता कर रिपोर्ट दर्ज करा दी। जहां रोड एक्सीडेंट को लेकर फाइनल रिपोर्ट भी लगाकर न्यायालय में पेश कर दी गई और फाइल बंद हो गई। बीमा पॉलिसी करने वाली इंश्योरेंस कंपनी के लोग जब घर पहुंचे तो शक हुआ और जांच शुरू हो गई। जहां शुक्रवार को संभल एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि 51 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी कराकर दिव्यांग की हत्या की गई थी।
यूपी के संभल जनपद में बीमा पॉलिसी के लिए एक्सिस बैंक के पॉलिसी एडवाइजर ने एक दिव्यांग का उस समय बीमा कर दिया जब वह बैंक से लोन लेने की बात को लेकर जानकारी करने गया था।
चंदौसी कोतवाली में बीते वर्ष 1 अगस्त को सड़क किनारे शव बरामद हुआ था। रोड एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। तहरीर बिसौली थाना क्षेत्र के ढिलवारी गांव निवासी मृतक दरियाब सिंह के भाई राजेंद्र सिंह ने दर्ज कराई थी।
दरियाब सिंह बीते वर्ष 31 जुलाई को चंदौसी बाजार जाने के लिए कहकर घर से निकला था। जहां आटा मार्ग की तरफ सड़क से कुछ दूरी पर किनारे पर ही रात्रि में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर में चोट लगने का कारण आया था। अज्ञात वाहन की तलाश पुलिस ने की, लेकिन कोई पता नहीं चला तो पुलिस में फाइनल रिपोर्ट लगाकर न्यायालय में पेश कर दी।

बीमा इंश्योरेंस कंपनी के घर पहुंचने पर हुआ शक, तो शुरू हुई जांच।

मृतक के घर बीमा इंश्योरेंस कंपनी के लोग घर पहुंचे तो शक हुआ। जहां पुलिस जांच में जुट गई। पांच बीमा पॉलिसी की फाइल तैयार कराई गई थी जिनमें नॉमिनी मृतक का भाई राजेंद्र ही था। चंदौसी के एक्सिस बैंक में पॉलिसी एडवाइजर पंकज राघव पर पुलिस को शक हुआ। घटना के समय की मोबाइल लोकेशन निकाली तो हरिओम नाम का व्यक्ति घटना स्थल के आसपास मौजूद पाया गया।
हरिओम दरियाब के गांव का ही रहने वाला है।
बीते वर्ष 2023 में बेटे की शादी के लिए पैसों की जरूरत होने पर चंदौसी की एक्सिस बैंक में गया था। जहां उसकी मुलाकात पॉलिसी एडवाइजर पंकज राघव से हो गई थी।
हरिओम का सिविल स्कोर खराब होने के चलते लोन नहीं देने की बात कही थी। जहां पंकज राघव ने ही हरिओम को बताया था कि ऐसे व्यक्ति की बीमा पॉलिसी करा दें जो कुछ ही महीना मरने वाला हो। तब हरिओम ने अपने ही गांव के दिव्यांग दरियाव सिंह का नाम बताया था। दरियाब सिंह बैंक गया तो उसकी बीमा पॉलिसी कर दी गई थी। जहां अलग-अलग कुल मिलाकर 51 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी कराई गई थीं।

हत्याकांड की इस प्रकार बनाई थी योजना।

31 जुलाई 2024 की रात को आरोपी द्वारा दरियाव सिंह को बिसौली बुलाया गया था। वहां दरियाब सिंह को कार में बिठाकर शराब पिलाई गई थी। नशा होने के बाद गांव से लगभग 25 से 26 किलोमीटर दूर संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र के इलाके में ले आए थे।जेल से छूटे हत्यारोपी प्रताप नाम के व्यक्ति ने पहले उसे गाड़ी से कुचला। जब मौत नहीं हुई तो सिर पर हथौड़े से बार करके हत्या कर दी। वाहन चेकिंग के दौरान बीते 17 जनवरी को दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा था। जिनमें मुख्य मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर मिश्रा जो की वाराणसी का रहने वाला था, जिसके मोबाइल से लाखों लोगों के फोटो और डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए थे। जो कि सभी बीमा पॉलिसी से जुड़े थे।

बीमा राशि के नाम पर हत्या करने वाले चार गिरफ्तार, भेजा जेल।

बीते 30 अप्रैल को न्यायालय में पुलिस द्वारा रिपोर्ट भेजी गई थी। जिसमें एक्सीडेंट की क्लोज हुई रिपोर्ट को रि शओपन कराया गया। घटना में शामिल मुख्य आरोपी प्रताप सिंह, एक्सिस बैंक के पॉलिसी एडवाइजर पंकज राघव, बीमा पॉलिसी कराने वाले हरिओम और उसके भाई विनोद को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार लगी हुई है।

विनय मिश्रा के लौटने से अतिक्रमणकर्ताओं में मची खलबली।

● शहर में ठप हुआ अतिक्रमण अभियान जल्द हो सकता है फिर से शुरू।

● डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला ही नहीं मंडल भर में चर्चाओं में रह चुकें हैं।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। चंदौसी शहर में विनय मिश्रा की वापसी से अतिक्रमणकर्ताओं में पुन: हलचल मच गई है। नालों आदि पर बनी दुकानों से लेकर शहर में तमाम अवैध कब्जों को हटवाने के लिए मशहूर रहे डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा की ड्यूटी महाकुंभ में लगाए जाने के बाद अतिक्रमणकारी शहर में पुनः पांव पसारने लगे थे। उन्हें भरोसा हो गया था कि विनय मिश्रा की वापसी अब संभव नहीं है किन्तु अब प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से उन्हें वापस भेज दिया गया है। जिसके चलते जल्द ही अब वह पूर्व की भांति कार्यभार संभाल लेंगे और शहर में ठप हुआ अतिक्रमण अभियान फिर से सक्रिय हो जाएगा। बता दें कि बीते वर्ष अक्टूबर माह में डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ने विशेष अभियान चलाते हुए एक सप्ताह के अंदर ही शहर में 100 से अधिक मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमणकर्ताओं की कमर तोड़ दी थी। यही नहीं गजब तो तब हुआ कि विनय मिश्रा ने स्वयं रह रहे मकान को भी अतिक्रमण के दायरे में आने पर उसे भी बुलडोजर चला कर तुड़वा दिया था। अब फिर डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा की वापसी से अतिक्रमणकर्ताओं में हलचल मची हई है। सूत्रों की माने तो स्पष्ट दिख रहा है कि विनय मिश्रा की वापसी के कारण जो लोग अवैध रूप से ज़मीन या संपत्ति पर कब्ज़ा किए हुए हैं, वे अब घबराए हुए हैं और पुन: चिंतित दिखाई दे रहे हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि अतीत में इन अभियानों के दौरान कई बार निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार कार्रवाई नहीं हो पाई, जिससे अतिक्रमण फिर से बढ़ गया।

■ संभल से हिमालय शर्मा की रिपोर्ट…

संभल में चकरोड के विवाद में एक की गोली मारकर हत्या, 4 घायल।

● एक ही परिवार के बीच में चल रहा था चकरोड को लेकर विवाद।

● कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के भीकनपुर में हुई घटना।

● मौके पर एएसपी श्रीश्चन्द पुलिस बल के साथ पहुंचे, पीएम को भेजा शव।

● मृतक के भाई की तहरीर पर पांच पर रिपोर्ट दर्ज।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में चकरोड के विवाद को लेकर परिवार के ही एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा चार अन्य लोग घायल हो गए। जमीनी विवाद पुराना बताया गया है । हत्या की सूचना पर एएसपी श्रीश्चन्द पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जहां मृतक के भाई की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के भीकनपुर में बुधवार को खेत की चकरोड को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट लाठी डंडों के बाद गोलीबारी पर उतर आई।
जहां एक पक्ष के साहब सिंह (56) पुत्र दरियाव सिंह की दूसरे पक्ष द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा चार अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर एएसपी श्रीश्चन्द पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जो उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हत्या होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के भाई राजवीर ने बताया कि मनरेगा के तहत खेत में चकरोड डाला जा रहा था। जिसमें उसके परिवार से भाई साहब सिंह भतीजे शैलेंद्र सिंह, विवेक पुत्र महेश, देवेश पुत्र महेश तथा उनके पिता दरियाव सिंह खेत पर मौजूद थे। इस समय उनके ही परिवार के सुभाष पुत्र सोमपाल, अमित व अजय पुत्र सुभाष, शिव सिंह पुत्र राजाराम, दुर्गापाल पुत्र महावीर उनके भाई तथा भतीजे को गाली गलौज करते हुए रास्ते से चकरोड निकालने को मना करने लगे। इस समय सुभाष और अमित ने अपने घर से भाई अशोक के नाम की लाइसेंसी बंदूक और 315 बोर की लाइसेंसी राइफल लाकर बट मार कर घायल किया तथा उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। जहां उनके भाई साहब सिंह के पेट में गोली लग गई और मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा उन्होंने उनके भतीजे पर भी जान से मारने की नीयत से फायर झोंका। जिसमें उसके भतीजे शैलेंद्र विवेक तथा देवेश और दरियाव सिंह घायल हो गए।
जहां राजवीर की तहरीर पर पुलिस ने सुभाष, अमित, अजय, शिव सिंह तथा दुर्ग पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

■ संभल से वीरेश कुमार की रिपोर्ट…

केसीसी ऋण के बाद भूमि का कुछ हिस्सा बेचने पर दाखिल खारिज रोकना गलत।

● भाकियू अराजनैतिक ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। किसानों द्वारा अपनी जमीन पर केसीसी ऋण लेने के बाद कुछ हिस्सा जमीन का बेचने पर दाखिल खारिज रोकने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।
भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामवीरेश यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा गया है कि किसान अपनी भूमि पर केसीसी ऋण कराता है। जिसे खतौनी पर भी अंकित किया जाता है और जमीन को बंधक कर लिया जाता है। यदि जरूरत पड़ने पर वह उस जमीन का कुछ हिस्सा बेच देता है तो उस जमीन की दाखिल खारिज रोक दी जाती है। जो कि न्याय संगत गलत है। उस किसान के पास शेष जमीन रह जाती है। लेकिन बची हुई जमीन की दाखिल खारिज रोकना गलत है। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के कई राजस्व गांवों में यही समस्याएं पनपी हुई हैं। जहां राम वीरेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।