
● मृतक के पिता की तहरीर पर एसडीओ, जेई सहित 4 पर रिपोर्ट।
● परिजनों का बिजली घर पर हंगामा, मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस।
● पिता बोले – लिखित में ले रखा था शटडाउन, फिर भी छोड़ दी बिजली, बेटा संभाल रहा था बिजली लाइन।
प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक लाइनमैन की विद्युत पोल पर बिजली लाइन सही करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन शव लेकर केला देवी बिजली घर पहुंच गए जहां उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया, नारेबाजी की। सूचना पर जनपद के अलग-अलग कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां परिजनों को समझने का प्रयास किया लेकिन परिजन कार्यवाही पर डटे रहे।
मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कैलादेवी एसडीओ, जेई सहित 4 पर रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के चंदन कटी मौजा निवासी 22 वर्षीय रोहतास पुत्र अशोक निजी ठेकेदार के साथ लाइनमैन का कार्य करता था। थाना क्षेत्र के लालपुर तीतरी गांव में नई बिजली लाइन खींचने का कार्य चल रहा है। गुरुवार को रोहतास लालपुर में बिजली लाइन जोड़ने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा हुआ था। जहां परिजनों के अनुसार उसने लिखित रूप से शटडाउन ले लिया था। जिसकी जानकारी एसडीओ जेई व अन्य बिजली विभाग के कर्मचारियों को थी। विद्युत पोल पर चढ़ने के बाद वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया तथा नीचे गिर गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन कैला देवी विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए। शव रखकर जमकर हंगामा किया तथा बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही को लेकर डटे रहे। मृतक के पिता का कहना था कि लिखित में शटडाउन लेने के बाद भी अधिकारियों द्वारा बिजली छोड़ दी गई। जिससे उसके बेटे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जहां कार्यवाही के आश्वासन पर परिजन मान गए। जिसके पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हंगामा की सूचना पर पहुंची थी कई थाने की पुलिस।
बिजली घर पर हंगामे के बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसमें एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंच गए थे। इसके अलावा नखासा, हयात नगर, एंचोड़ा कंबोह, संभल तथा चंदौसी और कैला देवी थाने की पुलिस भी मौके पर रही। एएसपी राजेश श्रीवास्तव ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं था, जिससे ग्रामीणों में और आक्रोश फैल गया। कार्यवाही का आश्वासन देकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसडीओ, जेई सहित चार पर दर्ज हुआ मुकदमा।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैन की मौत के मामले में परिजनों द्वारा किए गए हंगामे के बाद मृतक के पिता अशोक की तहरीर पर कैलादेवी पुलिस ने कैला देवी विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ, जेई, एसएसओ व एनसीसी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।