विद्युत पोल पर बिजली लाइन सही करते समय लाइनमैन झुलसा, मौत।

● मृतक के पिता की तहरीर पर एसडीओ, जेई सहित 4 पर रिपोर्ट।

● परिजनों का बिजली घर पर हंगामा, मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस।

● पिता बोले – लिखित में ले रखा था शटडाउन, फिर भी छोड़ दी बिजली, बेटा संभाल रहा था बिजली लाइन।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक लाइनमैन की विद्युत पोल पर बिजली लाइन सही करते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन शव लेकर केला देवी बिजली घर पहुंच गए जहां उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया, नारेबाजी की। सूचना पर जनपद के अलग-अलग कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां परिजनों को समझने का प्रयास किया लेकिन परिजन कार्यवाही पर डटे रहे।
मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कैलादेवी एसडीओ, जेई सहित 4 पर रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के चंदन कटी मौजा निवासी 22 वर्षीय रोहतास पुत्र अशोक निजी ठेकेदार के साथ लाइनमैन का कार्य करता था। थाना क्षेत्र के लालपुर तीतरी गांव में नई बिजली लाइन खींचने का कार्य चल रहा है। गुरुवार को रोहतास लालपुर में बिजली लाइन जोड़ने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा हुआ था। जहां परिजनों के अनुसार उसने लिखित रूप से शटडाउन ले लिया था। जिसकी जानकारी एसडीओ जेई व अन्य बिजली विभाग के कर्मचारियों को थी। विद्युत पोल पर चढ़ने के बाद वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया तथा नीचे गिर गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन कैला देवी विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए। शव रखकर जमकर हंगामा किया तथा बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही को लेकर डटे रहे। मृतक के पिता का कहना था कि लिखित में शटडाउन लेने के बाद भी अधिकारियों द्वारा बिजली छोड़ दी गई। जिससे उसके बेटे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जहां कार्यवाही के आश्वासन पर परिजन मान गए। जिसके पश्चात पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हंगामा की सूचना पर पहुंची थी कई थाने की पुलिस।

बिजली घर पर हंगामे के बाद कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसमें एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंच गए थे। इसके अलावा नखासा, हयात नगर, एंचोड़ा कंबोह, संभल तथा चंदौसी और कैला देवी थाने की पुलिस भी मौके पर रही। एएसपी राजेश श्रीवास्तव ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं था, जिससे ग्रामीणों में और आक्रोश  फैल गया। कार्यवाही का आश्वासन देकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसडीओ, जेई सहित चार पर दर्ज हुआ मुकदमा।

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैन की मौत के मामले में परिजनों द्वारा किए गए हंगामे के बाद मृतक के पिता अशोक की तहरीर पर कैलादेवी पुलिस ने कैला देवी विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ, जेई, एसएसओ व एनसीसी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

संभल पुलिस की गैंगस्टरों पर कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट के 10 वांछित गिरफ्तार।

● जनपद के अलावा अन्य राज्यों में भी चोरी किए गए ट्रैक्टरों के इंजन से बनाते थे जनरेटर।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल पुलिस ने एसपी कृष्ण कुमार के निर्देश पर जनपद में गैंगस्टर एक्ट के 10 वांछितों को गिरफ्तार किया है। जो जनपद के अलावा अन्य राज्यों से भी चोरी किए गए ट्रैक्टरों के इंजन तथा अन्य पुर्जे से जनरेटर तैयार कर आईसर तथा महिंद्रा जनरेटर के फर्जी स्टीकर लगाकर बेचते थे।
संभल के नखासा थाना पुलिस ने एसपी कृष्ण कुमार के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धर पकड़ के अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिनमें नखासा के मोहल्ला भद्देसराय निवासी जुबैर पुत्र एहसान, खग्गूसराय निवासी मोहम्मद फुरकान पुत्र नसीबुल्ला, गुलजार नगर काला खेड़ा निवासी आसिफ पुत्र इजराईल, मोहल्ला गुलजार नगर निवासी ग्यासुद्दीन पुत्र इसराइल, मोहल्ला शहवाजपुरा निवासी शाह आलम पुत्र रिहान, मस्जिद के निकट मोहल्ला शहवाजपुरा निवासी फैजान पुत्र उस्मान, दीपा सराय निवासी नईम पुत्र खुर्शीद, शहबाजपुरा खुर्द निवासी उरुज पुत्र मोहम्मद हुसैन, मोहल्ला रायसत्ती खेड़ा निवासी अरमान पुत्र मोहम्मद अनीस, खग्गूसराय निवासी शाहनवाज पुत्र शरीफ, जो गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। नखासा थाना प्रभारी ने टीम के साथ धर पकड़ अभियान के तहत सभी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरोहों के रूप में करते थे कार्य, बना हुआ था संगठन।

गिरफ्तार किए गए सभी गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों का गिरोह बना हुआ था। जो आर्थिक रूप से धन अर्जित करने के लिए आसपास के राज्यों तथा जनपदों से चोरी किए गए ट्रैक्टर के इंजन तथा पुर्जे निकाल कर जनरेटर तैयार करते थे। इसके साथ आईसर तथा महिंद्रा जनरेटर के फर्जी स्टीकर लगाकर बेचकर पैसा कमाते थे। इतना ही नहीं लोगों में इन्होंने भय व्याप्त कर दिया था। जिससे कोई भी इनके विरुद्ध गवाही नहीं देता था।

संभल में तालाब में उतराता मिला किसान का शव।

● बीते मंगलवार शाम को मक्के की फसल की रखवाली करने गया था किसान।

● गुरुवार सुबह गांव से कुछ ही दूरी पर बने तालाब में मिला शव।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में बीते मंगलवार शाम मक्के की फसल की रखवाली करने गए किसान का शव गांव से कुछ दूरी पर बने तालाब में तीसरे दिन तैरता मिला है।
सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर गुन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के बेटे ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
गुन्नौर‌ थाना क्षेत्र के गढ़िया निवासी जयपाल (लगभग 48 वर्ष) पुत्र भूप सिंह बीते मंगलवार शाम को अपने खेत पर मक्के की फसल की रखवाली करने गया था। लेकिन वापस सुबह तक नहीं लौटे तो परिजनों ने इधर-उधर भी देखा था। काफी तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला।
गुरुवार सुबह गांव से कुछ ही दूरी पर‌ तीसरे दिन एक तालाब में जयपाल का शव तैरता मिला। छोटे बेटे धर्मवीर ने देखा तो अपने बड़े भाई मनवीर को सूचना दी। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर गुन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के बेटे मनवीर ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है।
वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि तालाब में शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हत्या के आरोप की भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्यवाई की जाएगी।

विश्व पर्यावरण दिवस : पर्यावरण बचाने को शासन स्तर से करोड़ों पौधे, पर कागजों में सिमट रहा संरक्षण।

विश्व पर्यावरण दिवस : पर्यावरण बचाने को शासन स्तर से करोड़ों पौधे, पर कागजों में सिमट रहा संरक्षण।

● आओ बनाएं अपनी धरती को स्वर्ग, कागजों में नहीं, जमीनी स्तर पर लें संकल्प।

● धरती माता करे पुकार….वृक्ष काट, मत करो अत्याचार।

● जनसंख्या वृद्धि ही नहीं, बल्कि हमारी उपभोग वादी संस्कृति भी जिम्मेदार।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। हर वर्ष 5 जून का दिन और विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने का अवसर, लोगों में जागरूकता फैलाना और फिर उसके बाद वर्ष भर शांत रहना। यह केवल कागजी संरक्षण को दर्शाता है। जिसके चलते पृथ्वी का अस्तित्व संकट में बढ़ता जा रहा है और तापमान भी आसमान छू रहा है। संभल जनपद में जहां हर वर्ष पृथ्वी को हरा-भरा करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा करोड़ों पौधों का रोपण किया जाता है, लेकिन वर्ष भर बाद ही वह पौधे एक बड़े वृक्ष के रूप में आखिर दिखाई क्यों नहीं देते। इसलिए हमें कागजों में खाना पूर्ति करने के बजाय जमीन स्तर पर उतरकर धरती को स्वर्ग बनाने का संकल्प लेना होगा। वृक्षों को काटना, जल प्रदूषण करना, जल को बर्बाद करना, प्लास्टिक उपयोग, कूड़े कचरे की जमीनी स्तर पर अधिक वृद्धि होना आदि पृथ्वी के अस्तित्व पर संकट को दर्शा रहे हैं।
संभल जनपद में जहां प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष भी वर्षा ऋतु के दौरान लक्ष्य के अनुसार लाखों पौधे लगाए गए थे, तो वहीं यह प्रक्रिया हर वर्ष अपनाई जाती है। स्वंय अंदाजा लगाया जाए की यदि हर वर्ष लाखों पौधे लगाए जा रहे हैं और यही पौधे वृक्ष बन जाएं तो संभल जनपद क्या पृथ्वी ही हरी भरी दिखाई देगी।


प्रशासन द्वारा लगातार पर्यावरण को बचाने हेतु जहां प्रचार-प्रसार किया जाता है संबंधित अधिकारी भी अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में और विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए पौधारोपण पर ध्यान देते हैं, वहीं यह प्रक्रिया जमीनी स्तर पर पहुंचती है, लेकिन जमीनी स्तर पर जाते-जाते दम तोड़ देती है।
मात्र कागजी कार्यवाही में लाखों पौधे रोपण होना दर्शाया जाता है। पौधारोपण के बाद जिम्मेदारी से दूर भागना, उन्हें ऐसे ही छोड़ देना, आखिर कैसे हम जनपद को हरा भरा बना सकते हैं।
देशभर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी बातें, सम्मेलन, सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। लेकिन वास्तविक धरातल पर यह कुछ दिखाई देता नजर नहीं आता।
ऐसे में हम सबको प्रचार-प्रसार के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को जागरूक करने का कार्य करना होगा साथ ही जमीन स्तर पर उतारकर पृथ्वी के अस्तित्व को बचाते हुए जल के दुरुपयोग को रोकना, वृक्षों के अस्तित्व को बचाना तथा प्लास्टिक के प्रयोग से दूर रहना होगा।
जनपद के प्रत्येक सरकारी संस्थान, माध्यमिक, परिषदीय विद्यालयों तथा डिग्री कॉलेज में भी छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक जागरूक करने की जरूरत है।
मनरेगा के तहत तो कहीं ग्राम प्रधान, शिक्षा विभाग द्वारा अपने क्षेत्र में पौधे लगाने का लक्ष्य दिया जाता है। लेकिन कुछ पौधे लगाने से पहले ही सूख जाते हैं तो कुछ लगाने के बाद उनकी देखभाल नहीं होने के चलते नष्ट हो जाते हैं। और कागजों में खाना पूर्ति कर लाखों पौधे लगाने की रिपोर्ट भेज दी जाती है। इतना ही नहीं तमाम फैक्ट्रियों से निकलता धुआं भी लगातार पर्यावरण को दूषित कर रहा है।

जनसंख्या वृद्धि ही नहीं उपभोग वादी संस्कृति भी जिम्मेदार।

पृथ्वी के अस्तित्व पर संकट खड़ा करने में वास्तव में जनसंख्या वृद्धि ही पर्यावरण असंतुलन के लिए जिम्मेदार नहीं है, बल्कि हमारी उपभोग वादी संस्कृति भी इसकी प्रमुख जिम्मेदार है। औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोत्तरी को आजकल हम विकास मानते जा रहे हैं, साथ ही हैसियत बढ़ा चढ़ा कर दिखाने की कोशिश में जल, जमीन तथा जंगल और ऊर्जा जैसे संस्थानों का अपने निजी इस्तेमाल के लिए उनका शोषण और उन्हें नष्ट करने पर लगे हुए हैं।
लगातार भयंकर गर्मी, भीषण ठंड, यह सब पर्यावरण असंतुलन के कारण हो रहा है और इसके जिम्मेदार भी हम ही हैं।
जहां पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व के अनेकों देश पर्यावरण को संतुलन करने में लगे हैं, तो वहीं भारत में भी पर्यावरण को बचाने हेतु तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। हर वर्ष प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जनपद में लाखों पौधों का रोपण, जल के दुरुपयोग पर रोक लगाने जैसे अभियान चलाकर हम पर्यावरण के अस्तित्व को बचाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन यह सब कागजों में ही सिमट कर रह जाना भीषण दयनीय स्थिति को दर्शाता है।
पौधों को लगाने के बाद उनका पालन पोषण नहीं करने, जल की बर्बादी, धरती पर प्लास्टिक उपयोग आदि के उपयोग के चलते हैं पृथ्वी पर संकट बढ़ता जा रहा है।
अधिक वर्षों के कटान के चलते पृथ्वी सुनसान लगने लगी है। जिसके चलते लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। संभल जनपद में भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच जाता है। अधिक पेड़ पौधों के कटने और तापमान बढ़ने के चलते वन्य जीव भी विलुप्तता की ओर बढ़ने लगे हैं। साथ ही पेड़ पौधे नहीं होने के चलते बारिश के दौरान मिट्टी की ऊपरी परत नष्ट होने के चलते मृदा अपरदन भी निरंतर बढ़ रहा है। जिसके चलते अब हम सबके लिए अत्यावश्यक है कि पर्यावरण संरक्षण व अपनी धरती को स्वर्ग बनाने हेतु कागजों में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर संकल्प लें।

संभल से वीरेश कुमार की रिपोर्ट…

यज्ञ महोत्सव से पहले निकाली गई शोभा यात्रा, सामवेद पारायण यज्ञ आज।

● बिसौली के गुधनी में नगर पालिका अध्यक्ष ने ओउ्म ध्वजा पताका फहराकर किया शुभारंभ।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। बदायूं के बिल्सी-बिसौली मार्ग पर गुधनी में बुधवार को यज्ञ महोत्सव से पहले भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जहां भव्य यज्ञ यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानवती देवी व ओम प्रकाश सागर ने ओउ्म ध्वजा पताका फहराकर किया। साथ ही उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी बिल्सी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

आर्य समाज का 111वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में बिल्सी के गुधनी में आज यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को नगर में यज्ञ शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया। वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप के निर्देशन में भव्य यज्ञ यात्रा नगर के अंबियापुर तिराहे से साहिबगंज होते हुए तहसील परिसर पहुंची। जहां उप जिला अधिकारी रिपु दमन सिंह और क्षेत्राधिकारी बिल्सी, पूर्व चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही थाना परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया।
यज्ञ यात्रा सीताराम चौराहे से होते हुए अटल चौक से नगर में भ्रमण करते हुए अंबियापुर तिराहे पर समाप्त हुई। जहां बीच में जलपान की व्यवस्था भी की गई। यज्ञ यात्रा के दौरान आर्य समाज गुधनी के कार्यकर्ता और आर्य संस्कारशाला गुधनी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जहां वीर वीरांगना दल की ब्रह्मचारी बेटियों ने तलवार चलाते हुए अनेक प्रदर्शन किए। इस दौरान अगर पाल सिंह, विश्वजीत आर्य, विशेष आर्य, अशोक कुमार सिंह, किशनपाल आर्य, प्रश्रय आर्य, बद्री प्रसाद आर्य गौरव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

8 जून को पूर्णाहुति उपरांत होगा कवि सम्मेलन।

यज्ञ महोत्सव को लेकर जहां बुधवार को भव्य यज्ञ शोभा यात्रा निकाली गई तो वहीं 5 जून को सामवेद पारायण यज्ञ किया जाएगा। 8 जून को यज्ञ की पूर्णाहुति दी जाएगी। इसके उपरांत रात्रि के समय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई अपनी अपनी कविताओं के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ 9 जून को भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

डीपीआरओ बोले – लगाए गए आरोप निराधार, शिकायत उपरांत ग्राम पंचायतों की चल रही जांच।

● पूर्व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने डीपीआरओ की करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार को लेकर की थी शिकायत।

● बुधवार को संभल पहुंच गठित जांच समिति ने शुरू की जांच।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल जनपद में जिला पंचायत राज अधिकारी पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार राजू द्वारा की गई करोड़ों रुपए की भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर आई जांच समिति के समक्ष डीपीआरओ ने आरोपों को निराधार बताया है।
बता दें कि अजीत कुमार उर्फ राजू यादव द्वारा मुख्यमंत्री से मनरेगा एवं राज्य वित्त योजना द्वारा कराए गए कार्यों की जांच में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार को लेकर डीपीआरओ की शिकायत की गई थी। जांच के लिए टीम गठित की गई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा और परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अधिकारी अमरोहा तथा राज्य कर अधिकारी संभल के साथ अजीत कुमार उर्फ राजू यादव को दिए गए शिकायती पत्र तथा आयुक्त मुरादाबाद टीम द्वारा संभल जनपद में मनरेगा एवं राज्य वित्त योजना द्वारा कराए गए कार्य की जांच की गई। जांच में प्रारंभिक साक्ष्य लिए गए।
पूर्व मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुए बताया गया था कि संभल में सभी विकास खंडों की सभी ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त आयोग और मनरेगा अधिनियम के अंतर्गत करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जहां ग्राम पंचायतों के नाम भी सम्मिलित किए गए थे। जिसमें मुख्य रूप से रजपुरा विकासखंड के देवरा भूरा, खजरा इनायतगंज, शाहपुर ताहरखेड़ा, रजपुरा व भैयापुर तथा गुन्नौर विकासखंड के भोजपुर, फत्तेहपुर, मेहुआ हसनगंज, जड़वार, गोठना आदि नाम रखे गए थे। जहां जुनावई के खेरियारुद्ध भी सम्मिलित था। डीपीआरओ ने बताया कि जनपद की 82 ग्राम पंचायतों की शिकायत प्रधानों को हटाए जाने को लेकर की गई थीं। जिसमें 42 ग्राम पंचायतों की जांच पूरी हो चुकी है। 11 ग्राम पंचायतों के खातों पर प्रतिबंध लगाया गया। इन ग्राम पंचायतों में 5 ग्राम पंचायतों गोठना, मेहुआ हसनगंज, नूरियो सराय, दिलगौरा तथा मुजाहिदपुर के ग्राम प्रधान द्वारा न्यायालय से आदेश प्राप्त किया गया था, जिसके पश्चात ग्राम प्रधानों के अधिकारों को बहाल कर दिया गया है। ग्राम पंचायत गुमसानी तथा चौपा शोभापुर और कमालपुर के विरुद्ध अंतिम जांच चल रही है। 40 ग्राम पंचायतों के विरुद्ध प्रारंभिक जांच चल रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जिला स्तरीय अधिकारियों और तकनीकी मूल्यांकन अधिकारियों से जांच कराई जाती है, जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी की प्रारंभिक जांच में कोई भूमिका नहीं होती।
इसलिए उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम निधि के अंतर्गत पूर्ण से पारदर्शिता के साथ कार्य कराए जा रहे हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने इसका उदाहरण जनपद के 14 पीएम श्री विद्यालयों तथा 148 संभल श्री विद्यालयों में कराए गए विकास कार्यों से दिया।

साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक – डीएम।

अन्य प्रतिभागियों के साथ साइकिल चलाते डीएम राजेंद्र पैंसिया

● जिलाधिकारी ने साइकिल चला कर दिया ग्रीन इंडिया-क्लीन इंडिया का संदेश।

● जिलाधिकारी बोले- निरंतर चलाएं साइकिल, स्वास्थ्य के लिए है लाभदायक।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बहजोई एथलेटिक्स क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान जहां साइकिल चलाने से शरीर के स्वस्थ रहने के बारे में बताया तो वहीं उन्होंने साइकिल चलाकर ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया का संदेश दिया। जहां जिलाधिकारी ने साइकिल मैराथन में 8 किलोमीटर साइकिल चलाई।
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर बहजोई एथलेटिक क्लब और बीएमबीएल जैन कॉलेज एवं भारत साइकिल के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य, पर्यावरण और सतत जीवन शैली के प्रति जागरूक करना था। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में साइकिल प्रेमी, युवा, बुजुर्ग और बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। मैराथन में लगभग 8 किलोमीटर तक जिलाधिकारी द्वारा भी साइकिल चलाई गई, जिसमें लगभग 238 लोगों ने पंजीकृत होकर प्रतिभाग किया। मैराथन की शुरुआत चंदौसी रोड स्थित बस स्टैंड से होकर चंदौसी मार्ग होते हुए खाटू श्याम मंदिर से स्टेशन रोड बर्तन बाजार होते हुए बीएमबीएल जैन कॉलेज पहुंची। जैन कॉलेज के सभागार में पहुंचकर मैराथन प्रतिभागियों ने स्वस्थ जीवन, स्वच्छ पर्यावरण के साथ जागरूकता का संदेश दिया। मैराथन का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

जहां जिलाधिकारी ने बताया कि साइकिल चलाना न सिर्फ एक व्यायाम है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अच्छा कदम भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और बदलाव आता है।
मैराथन के समापन पर चौपा शोभापुर निवासी जरूरतमंद छात्र-छात्राओं अरविंद तथा अनन्या, मिर्जापुर निवासी छात्र बसंती को भारत साइकिल स्टोर और सिल्वर स्टोन सेवा समिति के द्वारा जिलाधिकारी के हाथों साइकिल प्रदान की गई। इस मौके पर जैन सेवा न्यास के चेयरमेन डॉ. पवन कुमार जैन द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जहां संभव जैन, साइकिल मां जयप्रकाश गुप्ता द्वारा भी साइकिलिंग के विषय में विचार प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर एकांश गुप्ता, सुमित वार्ष्णेय, राजू सिंह यादव, विनीत यादव, शालिनी गुप्ता, कीर्ति होरा, चैतन्य सिंह, नकुल प्रताप सिंह, मंजू दिलेर, ओम प्रकाश शास्त्री, डॉ. सत्यपाल बसंत, नरेंद्र कुमार, जयवीर सिंह, राहुल शंकर आदि उपस्थित रहे।

विश्व साइकिल दिवस पर खेल प्रतिभाओं को किया सम्मानित।

साइकिल दिवस के अवसर पर बहजोई एथलेटिक्स क्लब द्वारा  जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में वर्चुअल रनिंग इवेंट दिसंबर डायनामिक विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर अनुराग प्रजापति और दूसरे स्थान पर प्रिंस तथा तीसरा स्थान सचिन शर्मा ने पाया। विश्व साइकिल दिवस पर मंगलवार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा जूडो के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें भी सम्मानित किया गया।
साइकिल मैन जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हमारा उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना, फिटनेस की भावना को बढ़ावा देना और उभरती पत्रिकाओं को मंच प्रदान करना है। जहां ए.डी ट्रेडर्स के निदेशक अनुराग वार्ष्णेय ने भी अपना सहयोग दिया। भेजो एथलेटिक क्लब के संयोजक ने बताया कि हमारा लक्ष्य बहजोई जैसे नगरों से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है। कार्यक्रम में खेल प्रेमी, शिक्षाविद, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

डीआईजी ने संभल में परेड की सलामी लेकर किया वार्षिक निरीक्षण।

● धनारी थाने का निरीक्षण कर, देखे सभी अभिलेख, थाना परिसर में स्वच्छता की सराहना।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में दो दिवसीय दौरे पर आए मुरादाबाद डीआईजी मुनिराज ने दूसरे दिन बहजोई पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड में परेड की सलामी लेकर परेड का वार्षिक निरीक्षण किया तो वहीं निरीक्षण के दौरान परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों का टर्न आउट चेक कर सभी को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं धनारी थाने का भी निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण करते हुए थाना परिसर कार्यालय के अभिलेख तथा अन्य साइबर हेल्प डेस्क के साथ-साथ साफ सफाई का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
मुरादाबाद डीआईजी मुनिराज संभल के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। जहां उन्होंने सोमवार को एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया था और आवश्यक दस्तावेजों को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए थे ।जहां सब कुछ ओके पाया गया था। नखासा थाने का निरीक्षण कर सभी अभिलेखों को तथा साइबर हेल्प डेस्क के साथ कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए थे।

वहीं मंगलवार को बहजोई पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड में परेड की सलामी लेकर वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परेड में सम्मिलित पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके पश्चात धनारी थाने का निरीक्षण किया। एसपी कृष्ण कुमार के साथ धनारी थाने का वार्षिक निरीक्षण करते हुए थाना परिसर, कार्यालय के अभिलेख, बैरिक, हवालात, महिला तथा साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करते हुए नवनिर्मित बाल कक्ष और विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया।

साफ सफाई की व्यवस्था सही पाए जाने पर प्रशंसा की। डीआईजी मुनिराज ने बहजोई पुलिस कार्यालय में बैठक कर सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही डीआईजी ने बहजोई पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार, मैस, परिवहन शाखा, यूपी 112 तथा कर्मचारी बैरिक और विभिन्न शाखाओं के अभिलेखों को चेक किया। डीआईजी ने एसपी कृष्ण कुमार की उपस्थिति में आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत ईश्वर दास टैक्निकल इन्स्टीट्यूट बहजोई में प्रशिक्षण की तैयारियो के संबंध में जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एएसपी अनुकृति शर्मा, क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

खुले में न हो कोई कुर्बानी – जिलाधिकारी संभल।

● आगामी त्यौहारों पर पुलिस प्रशासन की रहेगी पैनी नजर – एसपी संभल।

● संभल में बकरीद को लेकर डीएम, एसपी ने ली बैठक, दिए निर्देश।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में आगामी त्यौहारों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों व जनपद के धार्मिक गुरुओं तथा संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा सुरक्षा और साफ सफाई को लेकर भी निर्देश दिए गए।
बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में ईद उल अजहा को लेकर बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बकरीद पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाए तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी भी नहीं दी जाए और कोई भी कुर्बानी खुले में नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं से कहा की कुर्बानी का कार्य 7, 8 एवं 9 जून दोपहर 3 बजे तक निपटा लिया जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत की टीम को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 24 क्यूआर टीम जनपद में सक्रिय रहेंगी।
किसी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन की टीम से सीधे संपर्क करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सूकर पालकों को निर्देशित करें और बकरीद पर तीन दिन तक सूकरों को बाड़ा में ही रखा जाए।
साफ सफाई को लेकर निर्देशित करते हुए जल आपूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति पर्याप्त रहने के निर्देश दिए। कुर्बानी के पश्चात अवशेष को उचित स्थान पर पर्याप्त संख्या में गहरा गड्ढा खुदवा कर ब्लीचिंग नमक या चूना डालकर ढकवा कर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक और थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में कुर्बानी से पहले निर्धारित जानकारी कर परंपरा स्थलों पर ही कुर्बानी करवाने को निर्देशित किया गया।

त्यौहारों पर पुलिस प्रशासन की रहेगी पैनी नजर – एसपी संभल।

बकरीद पर पशुओं की मंडी केवल निश्चित स्थान पर लगने के लिए निर्देश।

बैठक के दौरान एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि बकरीद पर जनपद में पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रहेगी। उन्होंने कहा कि बकरीद पर पशुओं की मंडी भी केवल निश्चित स्थान पर ही लगनी चाहिए। उन्होंने कुर्बानी के अपशिष्ट उठाने वाले वाहनों के ड्राइवर की सूची संबंधित अधिकारियों तथा संबंधित थानों में शेयर करने के निर्देश दिए।
एसपी ने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक तथा थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें। उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। धार्मिक संवेदनशील मामलों में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका और नगर पंचायत की भूमिका महत्वपूर्ण होती है तथा अधिशासी अधिकारी वार्ड मेंबर से समन्वय बनाते हुए सफाई कर्मचारी से नगर की साफ सफाई सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कुर्बानी से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करें और ना ही कोई शेयर करें। उन्होंने कहा की कुर्बानी को लेकर कहीं विवाद तो नहीं है इस बात की जानकारी करें तथा विवाद है तो उसका शीघ्रता से निस्तारण कराया जाना चाहिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तरुण पाठक, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी आलोक भाटी, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, जिला विकास अधिकारी रामाशीष, उप जिलाधिकारी संभल वंदना मिश्रा, दीपक चौधरी, चंदौसी उप जिलाधिकारी निधि पटेल, डिप्टी कलेक्टर विकास चंद्र, गुन्नौर क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी, चंदौसी क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी, बहजोई क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी तथा धर्मगुरु आदि उपस्थित रहे।

समर कैंप में विज्ञान के जरिए बताया चमत्कारों का रहस्य।

● जिला विज्ञान समन्वयक बोले- ढोंगी व पाखंडियों के बहकावे में बिल्कुल न आएं।

● कहा- सभी चमत्कार और जादू रासायनिक गतिविधियों पर होते हैं आधारित।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में समर कैंप के दौरान जिला विज्ञान समन्वयक लगातार विद्यालय में पहुंचकर विज्ञान के जरिए चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या और प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। साथ ही ढोंगी और पाखंडियों को चमत्कार के बहाने से बचाने की अपील भी कर रहे हैं।
समर कैंप के दौरान संभल तहसील क्षेत्र के भारतल सिरसी स्थित पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या और प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रधानाध्यापक अभिषेक रस्तोगी और जिला विज्ञान समन्वयक राजू सिंह यादव ने पानी से दिया जलाकर किया।
जिला विज्ञान समन्वयक राजू सिंह यादव ने बताया कि सभी चमत्कार और जादू रासायनिक गतिविधियों पर आधारित होते हैं। हमें किसी ढोंगी और पाखंडियों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी चमत्कार और जादू रासायनिक गतिविधियों पर आधारित है। कार्यक्रम के दौरान राजू सिंह यादव ने उपस्थित सभी स्कूली बच्चों के सामने ढोंगी और पाखंडियों की पोल खोली। जहां उन्होंने आग से नहाना, कागज से नोट बनाना, चाकू से लौटा उठाना, पानी गायब करना, छलनी से पानी रोकना, मनोवैज्ञानिक सम्मोहन करना, नींबू से भूत भगाना, आदि वैज्ञानिक प्रयोग के द्वारा अंधविश्वास का खुलासा किया। साथ ही विद्यालय में बनाई गई खगोल विज्ञान लैब में उपलब्ध टेलिस्कोप से दूर स्थित वस्तुओं का अवलोकन कराया। इस दौरान अंकेश यादव, अभिषेक प्रिंस वर्मा एवं शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थिति रहीं।