ज़हरीले धुंध को चीरकर ‘सेखों मैराथन’ में दौड़े संभल के जांबाज़।

◆ संभल रनर्स (संभल स्टीलर्स) ने दिया सेहत, समर्पण और साहस का पैगाम।

◆ परम वीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की श्रद्धांजलि में आयोजित हुई मैराथन।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। कहा जाता है कि दौड़ना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है, बल्कि यह मनुष्य में अनुशासन, ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार भी करता है। इसी भावना को साकार करते हुए ‘संभल स्टीलर्स’ टीम ने रविवार को आयोजित ‘सेखों मैराथन’ में भाग लेकर सेहत, समर्पण और साहस का प्रेरणादायक पैगाम दिया।
यह मैराथन भारतीय वायु सेना के परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की स्मृति में आयोजित की गई थी।
कार्यक्रम का उद्देश्य फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना था।
जिसमें भाग लेकर संभल रनर्स (संभल स्टीलर्स) की इस पहल ने यह संदेश दिया कि जब इरादे मजबूत हों तो हर मंज़िल आसान होती है। जहां धावकों ने खेल भावना और समाज सेवा का जो संगम प्रस्तुत किया, वह न केवल प्रेरणादायक है बल्कि संभल जनपद के लिए एक गौरव की बात भी है। क्योंकि घनी धुंध और ठंड को मात देते हुए संभल के जांबाज़ युवाओं ने ‘सेखों मैराथन’ में जोश और जुनून के साथ भाग लिया।
दिल्ली के बेहद गंभीर 400 एक्यूआई के ज़हरीले धुंध के बीच संभल के जांबाज़ धावकों ने भारतीय वायु सेना की ‘सेखों मैराथन’ में न सिर्फ भाग लिया बल्कि असाधारण हौसले का प्रदर्शन किया। यह ‘संभल रनर्स’ का दल था, जो अपने शहर का मान बढ़ाने व सेहत का पैगाम देने के लिए अत्यंत उत्साह के साथ दौड़ा।  
यह मैराथन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा अपने एकमात्र परम वीर चक्र विजेता, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की गई थी। दिल्ली में आयोजित इस राष्ट्रीय आयोजन  में 12,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। 
जहां 21 किमी. की हाफ-मैराथन को संभल धावक शाहरुख ने 122 मिनट के समय में पूरा किया तो वहीं उनके साथी शजर साजी ने भी 2 घंटे 4 मिनट के समय में रेस पूरी कर शहर का नाम रोशन किया।
इतना ही नहीं 21 किमीं की चुनौती को पूरा करने वालों में हकीम अख्तरुल इमान और गयास खान भी शामिल रहे, जिन्होंने भी अपने जज़्बे का लोहा मनवाया। इसके अलावा 10 किमी. की दौड़ में एम.जी.एम. कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. नवीद अहमद ने मात्र 50 मिनट में दौड़ पूरी की। ढेर सारी मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद भी इन रनर्स जांबाज़ों ने अपनी दौड़ को सफलतापूर्वक पूरा कर शहर का मान बढ़ाया। साथ ही आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी ने उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लेकर हर कदम पर फिटनेस के महत्व और सामूहिक भावना का परिचय कराया। आयोजन का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
इस अवसर पर प्रतिभागियों ने कहा कि सेखों जैसे वीरों की प्रेरणा से वे राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
मैराथन के अंत में सभी विजेताओं को सम्मानित कर धावकों को प्रमाणपत्र आदि प्रदान किए गए।

सपा महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह ने किया राव फार्मस का उद्घाटन।

बोले- गुटबाजी करने वालों को पार्टी में नहीं है कोई जगह।

शिवपाल सिंह यादव, सांसद आदित्य यादव, सहसवान विधायक ब्रजेश यादव, गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव के अलावा मौजूद रहे सपा के दर्जनों नेता।

उद्घाटन के अवसर पर दहगवां चौराहे पर उमड़ा अपार जनसमूह।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। रविवार को बदायूं के दहगवां में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सहसवान विधायक ब्रजेश यादव के सौजन्य से बन रहे राव फार्मस होटल एंड बैंक्वेट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है कि पार्टी में गुटबाजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि यही वजह है कि जिलाध्यक्ष को छोड़कर यहां के सभी फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया गया है।
बता दें कि पूर्व से ही 2 व 3 नवंबर को शिवपाल यादव का बदायूं दौरा निर्धारित है। जहां वो सांसद आदित्य यादव के साथ जनपद के भ्रमण पर रहेंगे। राव फॉर्मस के उद्घाटन उपरांत रात्रि विश्राम बदायूं स्थित आवास पर करेंगे। जहां से तीन नवंबर को प्रातः नौ बजे हिमांशु भवन शिवपुरम में जिलाध्यक्ष आशीष यादव व साढे दस बजे लावेला चौक पर रचित गुप्ता जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। तदोपरांत दोपहर बारह बजे नगर पालिका परिषद में पूर्व मंत्री आबिद रजा द्वारा आयोजित डोर-टू-डोर योजना कार्यक्रम के उद्घाटन उपरांत  एक बजे आवास विकास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जनपद में गुटबाजी के चलते ही उनके पहुंचने से दो दिन पूर्व ही पार्टी के प्रदेश कार्यालय ने जिलाध्यक्ष को छोड़कर पूरी जिला कार्यकारिणी और सभी फ्रंटल संगठनों को भंग करने का आदेश जारी कर दिया था। जिसके चलते ही आज अपने दौरे के दौरान शिवपाल यादव ने साफ कहा कि गुटबाजी करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। इस कार्रवाई को शीर्ष नेतृत्व के बदायूं पर विशेष ध्यान के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य गुटबाजी को खत्म कर एकजुटता स्थापित करना है। उद्घाटन के अवसर पर सपा सांसद आदित्य यादव ने भी मंच से अपने वक्तव्य का उद्घोष किया।

माना जा रहा है कि इस कदम के बाद फ्रंटल संगठनों में नए चेहरों को जिम्मेदारी दी जाएगी, जबकि गुटबाजी को बढ़ावा देने वाले पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यह कार्रवाई सपा के ‘मिशन 2027’ की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।
सपा में गुटबाजी की शुरुआत लोकसभा चुनाव के बाद खुलकर सामने आई थी, हालांकि इसके संकेत निकाय चुनाव के दौरान ही मिलने लगे थे। उस समय सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव शहर नगर पालिका सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नाजिनी का प्रचार कर रहे थे।
वहीं, पार्टी का दूसरा खेमा पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आबिद रजा की पत्नी को सपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा रहा था, जिससे आंतरिक मतभेद स्पष्ट हो गए थे।
लोकसभा चुनाव में शिवपाल यादव ने सभी गुटों को एक मंच पर लाकर अपने बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतारा था, जिसके बाद सभी गुटों ने एकजुट होकर आदित्य का समर्थन किया और सीट सपा के खाते में गई। हालांकि, इसके बाद बदायूं में गुटबाजी फिर से बढ़ने लगी थी। जिसके चलते ही विगत दो दिन पूर्व प्रदेश कार्यालय ने जिलाध्यक्ष को छोड़कर पूरी जिला कार्यकारिणी और सभी फ्रंटल संगठनों को भंग करने का आदेश जारी कर दिया था। इसी के चलते आज शिवपाल सिंह यादव ने मंच से गुटबाजी को लेकर पार्टी की मंसा के साथ-साथ अपने वक्तव्य दिए।
इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव, सांसद आदित्य यादव, सहसवान विधायक ब्रजेश यादव, गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव, पूर्व सांसद सलीम शेरवानी के अलावा सपा के दर्जनों नेता हजारों की संख्या में कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

बहराइच में मां के पास सो रही बच्ची को उठा ले गया भेड़िया, कुछ मीटर दूर मिले खून के धब्बे।

पीछे पीछे चीखती हुए दौड़ी मां, पिता तथा अन्य ग्रामीण भी दौड़े, लेकिन नहीं मिली सफलता।

बहराइच में भेड़िया का आतंक जारी, सीएम योगी भी कर सकते हैं हवाई सर्वेक्षण।

प्रवाह ब्यूरो
बहराइच। यूपी के बहराइच जनपद में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मां के बगल में सो रही डेढ़ वर्षीय बच्ची को भेड़िया उसकी मां के पास से अपने जबड़े में देकर उठा ले गया जहां कुछ ही मीटर दूर पर खून के धब्बे तथा कुछ मांस के टुकड़े मिले हैं।
भेड़िया ने जैसे ही बच्ची उठाई तो बच्ची चीखी और चीख सुनकर मां की नींद खुल गई। मां ने देखा तो वह चीखती हुई भेड़िए के पीछे दौड़ने लगी। शोर सुनकर बच्ची के पिता तथा ने ग्रामीण भी पीछे-पीछे दौड़े लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। संबंधित पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई जहां ड्रोन और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से भी लगातार जंगल में भेड़िए को तलाश किया जा रहा है तथा ग्रामीण भी लाठी डंडों के साथ अपना सहयोग देते दिखाई दिए।
बहराइच जनपद के खरपुर थाना क्षेत्र के कंदौली गांव निवासी राकेश यादव शनिवार रात्रि को अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। रविवार सुबह लगभग 5 बजे पत्नी डेढ़ वर्षीय बच्ची शानवी को लेकर सो रही थी। उसके पिता पशुओं के चारा डाल रहे थे। अचानक घर में भेड़िया घुस आया और मां के पास सो रही डेढ़ वर्षीय बच्ची को जबड़े में दबोच लिया। बच्ची चीखी तो मां के नींद खुल गई। मां ने देखा तो उसके होश उड़ गए, वह चीखती हुई भेड़िया के पीछे दौड़ने लगी। शोर सुनकर उसके पिता तथा अन्य ग्रामीण भी पीछे-पीछे दौड़े लेकिन भेड़िया हाथ नहीं आया। सुबह के समय अंधेरा होने के चलते भेड़िया भाग गया और दिखाई नहीं दिया। सूचना पर संबंधित थाना पुलिस और वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंच गई। रविवार सुबह देखा तो घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर खून के धब्बे और कुछ मांस के टुकड़े दिखाई दिए। जिसे देख मां बेहोश हो गई। माता-पिता तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की टीम और पुलिस लगातार भेड़िए की तलाश में है और डॉग स्क्वायड तथा ड्रोन से लगातार क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

बहराइच में भेड़िए का आतंक जारी, इस वर्ष कई लोगों की जा चुकी है जान।

सीएम के आदेश पर आदमखोर दो भेड़ियों को मार दिया गया था।

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए का आतंक जारी है। लोग अपने बच्चों को घरों में ही रख रहे हैं,इसके अलावा पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार जंगल में सर्च अभियान चला रही है।
बीते 28 सितंबर को एक भेड़िए को मार दिया गया था। वन विभाग की टीम का कहना है कि जंगल में चार भेड़िए हैं जिनमें से दो भेड़ियों को मार गिराया गया है और एक के पैर में गोली लगी है तथा एक अभी बाकी है जिसकी लगातार तलाश की जा रही है,और उसी के द्वारा हमला करने की बात सामने आई है।
वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को सचेत किया गया है तथा बच्चों को घर में रखने के निर्देश दिए गए हैं।  मुख्यमंत्री ने लगातार बहराइच में भेड़िए की घटना को देख गोली मारने का आदेश दिया था।
जहां मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि भेड़िया पकड़ में न आए तो उसे गोली मार दो।

सीएम योगी कर सकते हैं हवाई सर्वेक्षण, ट्वीट कर दी जानकारी।

बहराइच में बीते देना हुई नाव दुर्घटना से प्रवाहित लोगों के परिजनों से भेंट करने के लिए मुख्यमंत्री बहराइच पहुंच सकते हैं तथा इसके अलावा वह क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।
उधर दूसरी तरफ भेड़िए द्वारा बच्ची को ले जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने कहा है कि क्षेत्र में टीमों की गस्त भी बढ़ा दी गई है और लोगों से घरों में रहने की तथा बच्चों को संभाल कर रखने की अपील की गई है। साथ ही भेड़िए को पकड़ने के लिए कई टीम सर्च अभियान पर लगी हुई है।

संभल में SP की बड़ी कार्रवाई! 16 थानों के 32 पुलिसकर्मी एक साथ लाइन हाजिर।

एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।

शिकायतों की अनदेखी बनी कार्रवाई की मुख्य वजह, जांच के दायरे में कई थानों के कर्मचारी।

प्रवाह ब्यूरो
संभल।शुक्रवार रातसंभल जनपद में एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एक साथ 16 थानों में तैनात 32 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। अवगत रहे कि यह कार्रवाई उन जन शिकायतों पर की गई, जिनमें आरोप लग रहे थे कि पुलिसकर्मी जनता की सुनवाई नहीं कर रहे थे साथ आवश्यक मामलों में लापरवाही बरत रहे थे। इस कदम के बाद पूरे पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।


लाइन हाजिर किये गये पुलिसकर्मियों में संभल थाने से कांस्टेबल राजपाल सिंह, हेड कांस्टेबल सहचालक बलराज, जबकि हयातनगर से चालक रूपचन्द्र, कांस्टेबल आशू यादव, नीरज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं नखासा से कांस्टेबल अनिरुद्ध चौधरी और सहचालक आकाश जुरैल, जबकि असमोली से कांस्टेबल रोबिन राठी व भोलू तोमर वहीं रायसत्ती से हेड कांस्टेबल अरुण सिवाल और कांस्टेबल गौरव शर्मा को पुलिस लाइन भेजा है।
ऐंचोड़ा कंबोह से सन्नी कुमार जबकि कैलादेवी से हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और सतेन्द्र कुमार शर्मा, हजरतगढ़ी से कांस्टेबल मोहित कुमार और हेड कांस्टेबल सोवरन सिंह जबकि बबराला से हेड कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टबेल रोहित कुमार, हेड मुहिरर्र अमित कुमार और कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह, रजपुरा से सहचालक निशांत राठी और अंकित मलिक, धनारी से कांस्टेबल अक्षय कुमार व भारत, जुनावई से सहचालक अमरजीत, बहजोई से हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार और कांस्टेबल आकाश कुमार, चंदौसी से कांस्टेबल दीपांशु कुमार व हेड कांस्टेबल अफसर अली, बनियाठेर से हेड कांस्टेबल सचिन कुमार और आरक्षी राहुल कुमार, जबकि कुढ़फतेहगढ़ से कांस्टेबल मनोज कुमार भी शामिल हैं।
उपरोक्त संदर्भ में एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि कई थानों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि संबंधित पुलिसकर्मी जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं सुन रहे थे। शिकायतों की जांच में इन आरोपों की पुष्टि होने पर 32 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।

गंगा मेला सिसौना डंडा पहुंचे डीआईजी मुनिराज, देखीं तैयारियां।

संभल के मशहूर गंगा मेला सिसौना में इस बार 6 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद।

मेले की तैयारियां तेज, 4 को प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति करेंगे उद्घाटन।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के सिसौना डांडा गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित कर ली गई है। इसी क्रम तैयारियों का जायजा लेने मुरादाबाद डीआईजी मुनिराज जी ने कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बैरिकेड, वॉच टावर, पीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जहां मेले में पांच से छह लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
शुक्रवार शाम करीब 5 बजे डीआईजी मुनिराजजी एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और एएसपी अनुकृति शर्मा के साथ मेला स्थल सीसौना डांडा पहुंचे।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई चूक न हो। डीआईजी ने कहा कि मेले में आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। क्योंकि 4 से 5 नवंबर की रात को यहां भारी भीड़ रहेगी। हर बार की भांति इस बार भी मेले में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा तथा मेला परिसर में कृषि विभाग द्वारा कृषि मेला का आयोजन भी किया जाएगा। 3 नवंबर की शाम को ही गंगा घाट पर आरती का आयोजन होगा और जहां स्थानीय कलाकार भी अपना प्रदर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन ने यहां बेहतर तैयारियां की हैं।

जिला पंचायत की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सड़कें चौड़ी की गई हैं, और अस्थायी अस्पताल व थाना भी तैयार हो चुके हैं। मेले में खेल-खिलौनों की दुकानें, मीना बाजार और झूले लगाए जा रहे हैं, जिससे पूरा मेला क्षेत्र रोशनी से जगमग हो उठा है।
सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा इंतजामात भी पूरे कर लिए गए हैं। मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। टेंट, लाइटिंग, हैंडपंप, घाट और बेरिकेडिंग जैसी अधिकांश व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं के लिए वॉच टावर और चेंजिंग रूम का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।  मेले की व्यवस्था को सुरक्षा के उद्देश्य से सफल बनाए रखने के लिए मेला परिसर में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो वही लाउडस्पीकर के जरिए आवश्यक सूचनाओं भी प्रदान की जाएंगी तथा गंगा घाट पर निजी 30 गोताखोरों के साथ पांच मोटर वोट भी तैनात रहेंगी। श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए भी ट्रेन बसेरा बनाया गया है तो वहीं मेला परिसर में शौचायलयों की भी व्यवस्था की गई है इसके अलावा मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पीएसी बल भी तैनात रहेगा।

अवगत रहे कि कार्तिक पूर्णिमा मेले का झंडी पूजन 3 नवंबर को होगा, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव हरिबाबा बांध धाम से झंडी लेकर आएंगी। इसके अलाबा मेले का शुभारंभ 4 नवंबर को फीता काटकर किया जाएगा, जबकि 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान होगा। जिसमें पांच-छ: लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद हैं।

संभल से रामौतार शर्मा की रिपोर्ट…

संभल के सिसौना डांडा मेले की तैयारियां तेज, 4 को प्रभारी मंत्री करेंगे उद्घाटन।

जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा झंडी पूजन कर गंगा घाट पर होगा रुद्राभिषेक।

अस्थाई थाना भी बन रहा, कवि सम्मेलन और कृषि मेले का भी आयोजन होगा।

संभल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिखाई सतर्कता, रेन बसेरा भी बनेगा।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के सिसौना डांडा गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित कर ली गई है। यातायात सुविधा से लेकर श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरा तथा गंगा घाट पर स्नान घाट से लेकर सीसीटीवी कैमरे के साथ गोताखोरों की बड़ी व्यवस्था की गई है। मेला परिसर की सुरक्षा को लेकर सतर्कता दिखाई जा रही है। 4 नवंबर को जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति मेले का उद्घाटन करेंगे तथा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव झंडी पूजन कर गंगा घाट में रुद्राभिषेक करेंगी।
संभल के सिसौना डांडा गंगा घाट पर आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी लगातार चल रही है। संबंधित अधिकारियों द्वारा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण भी किया जा रहा है।

सुरक्षा को लेकर संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देश पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है।
श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है।
इतना ही नहीं कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा तथा मेला परिसर में कृषि विभाग द्वारा कृषि मेला का आयोजन भी किया जाएगा। 3 नवंबर की शाम को ही गंगा घाट पर आरती का आयोजन होगा और वहीं स्थानीय कलाकार भी अपना प्रदर्शन करेंगे।

यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस सक्रिय…

मेले की व्यवस्था में यातायात को लेकर रूट डायवर्ट भी कर दिया गया है। श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु संभल पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं तो वहीं वाहनों की व्यवस्था के लिए बेरीकेडिंग करते हुए व्यवस्था को सुगम बनाया जा रहा है। अलग-अलग संबंधित मार्गों पर पुलिस व्यवस्था तैनात रहेगी।

आयोजित होगा कवि सम्मेलन, रासलीला का भी आयोजन।

मेले का जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा उद्घाटन करने के दौरान जहां कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाएं स्वागत करेंगी तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत होंगे। जहां कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा जो कि रात्रि के समय चलेगा। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा भी कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा।

जगह-जगह सीसीटीवी तो गंगा घाट पर रहेंगे निजी गोताखोर।

मेले की व्यवस्था को सुरक्षा के उद्देश्य से सफल बनाए रखने के लिए मेला परिसर में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो वही लाउडस्पीकर के जरिए आवश्यक सूचनाओं भी प्रदान की जाएंगी तथा गंगा घाट पर निजी 30 गोताखोरों के साथ पांच मोटर वोट भी तैनात रहेंगी।
श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए भी ट्रेन बसेरा बनाया गया है तो वहीं मेला परिसर में शौचायलयों की भी व्यवस्था की गई है इसके अलावा मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पीएसी बल भी तैनात रहेगा।

■ संभल से वीरेश कुमार की रिपोर्ट…

बदायूं के ककोड़ा मेले की तैयारियां तेज, एडीजी बरेली ने किया निरीक्षण।

मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे 17 वाच टावर तथा अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे।

निगरानी के लिए कंट्रोल रूम होगा स्थापित, श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएंगीं रोडवेज की 106 बसें।

115 सफाई कर्मचारियों के साथ 19 वॉटर टैंकर के साथ-साथ मेला क्षेत्र में स्थापित होंगे चिकित्सा शिविर।

प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में ककोड़ा नामक स्थान पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियां तेज हो गई है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के किनारे आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों को लेकर एडीजी जॉन बरेली ने निरीक्षण करते हुए सुरक्षा की व्यवस्था देखी तथा आवश्यक निर्देश दिए हैं। यह मेला बदायूं और कासगंज जिले की सीमा पर गंगा नदी के किनारे पर लगता है।

लगातार 15 दिनों तक चलने वाले कार्तिक पूर्णिमा के इस मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बदायूं के ककोड़ा में आयोजित होने वाले मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। बदायूं प्रशासन ने सुरक्षा यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए विशेष सतर्कता रखने को कहा है। व्यवस्था को लेकर एडीजी जॉन बरेली की निरीक्षण कर चुके हैं।

मेले में 17 वॉच टावर और एक अलग कंट्रोल रूम होगा स्थापित

मेला क्षेत्र में 17 वॉच टावर लगाए जाएंगे तथा महत्वपूर्ण चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
मेला क्षेत्र में ही सुरक्षा के उद्देश्य से एक अलग कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। मेला क्षेत्र की निगरानी कंट्रोल रूम से ही की जाएगी, जहां सभी सीसीटीवी कैमरों मुख्य केंद्र होगा।

बैरिकेडिंग और यातायात की व्यवस्था को लेकर सतर्कता।

मेला क्षेत्र में गहरे पानी की ओर बेरीकेडिंग की जाएगी, जिससे कि श्रद्धालु उससे आगे स्नान करने के लिए नहीं पहुंच सकें। श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान के लिए चिन्हित घाटों पर ही स्नान करने के लिए कहा जाएगा। इसके साथ ही गंगा घाट पर सरकारी व निजी गोताखोर भी तैनात किए जाएंगे। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहेगा तथा महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। मुख्य मार्गों के साथ मीना बाजार और वीआईपी मार्ग का निर्माण भी चल रहा है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकारी रोडवेज की 106 बसें मेले तक ले जाने के लिए चलाई जाएंगी।
इसके साथ ही जिला पंचायत की टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है, जिसके तहत 115 सफाई कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं।
पानी और शौचालय व्यवस्था को लेकर धूल नियंत्रण के लिए अलग से 19 वॉटर टैंक लगाए जा रहे हैं तथा अस्थाई शौचायलयों का भी निर्माण किया जा रहा है। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस तथा एंटी वेनम चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे।

मनोरंजन के लिए मेले में बच्चों के झूले स्टॉल भी लगने शुरू।

मेला क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और स्टॉल भी लगने शुरू हो गए हैं। जिससे मेला में आने वाले बच्चे भी अपना आनंद ले सकें और मनोरंजन किसी सुविधा का लाभ ले सकें।
इसके अलावा संत महात्माओं और अधिकारियों के ठहरने के लिए भी टेंट लगाने का काम चल रहा है।

बदायूं से हिमालय शर्मा की रिपोर्ट…

एक लगाओ…80 पाओ, सट्टेबाजी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार।

ऑनलाइन गूगल क्रोम के माध्यम से अक्की हिसार ग्रुप से जुड़कर करते थे सट्टेबाजी।

संभल में एएसपी अनुकृति शर्मा की बीमा माफियाओं के बाद सट्टेबाजों पर नजर।

मोबाइल से ऑनलाइन सट्टेबाजी कर हड़पते थे लोगों की रकम।

गाजियाबाद, फरीदाबाद सहित कई जगहों के सट्टेबाजी के नंबर मोबाइल में मिले।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल में बीमा माफियाओं के बाद अब सट्टेबाजी गैंग का खुलासा शुरू हो गया है। जो कि ऑनलाइन माध्यम से सट्टेबाजी करते हुए लोगों की रकम हड़पते हैं। एक लगाओ 80 पाओ और किस्मत चमकाओ की जोर से आवाज लगाते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी की खाई बाड़ी कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर धनारी थाना पुलिस ने सट्टेबाजी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
संभल में जहां एएसपी अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न जगह बीमा माफिया के खिलाफ धर-पकड़ करते हुए अभियान चलाया गया और सैकड़ों बीमा माफिया गिरफ्तार किए गए वहीं अब बीमा माफियाओं के बाद सट्टेबाजों पर अनुकृति शर्मा ने अपनी पकड़ बनाई है और खुलासा करने के लिए संभल में पुलिस की टीम भी लगी हुई हैं।
इसी क्रम में धनारी थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के ही खलीलपुर तिराहे के पास तीन व्यक्ति खड़े हुए हैं जो ऑनलाइन सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे हैं।
धनारी थाने से उप निरीक्षक राजवीर सिंह टीम के साथ मुखबिर को लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीनों व्यक्ति खड़े हैं और ऑनलाइन मोबाइल से सट्टेबाजी करने का काम कर रहे हैं जो कि एक लगाओ 80 पाओ और अपनी किस्मत चमकाओ, की जोर से आवाज लगा रहे थे। जहां पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम धनारी थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव निवासी नितिन पुत्र वेदपाल, दूसरा थाना क्षेत्र के ही पीपलवाड़ा रुस्तमपुर गांव निवासी रवि पुत्र प्रेमपाल, तीसरे खलीलपुर के ही सतीश पुत्र सत्यपाल बताया।
जिनमें से गाजियाबाद तथा फरीदाबाद नाम के सट्टे नंबर, बरामद हुए। रवि के पास से भी गाजियाबाद नाम के सट्टे के नंबर और मोबाइल बरामद हुआ। सतीश के मोबाइल में भी ऑनलाइन सट्टा लगाने के कई नंबर सामने आए जिसमें गाजियाबाद के नंबर भी थे।
जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह गूगल क्रोम के माध्यम से अक्की हिसार ग्रुप से जुड़कर सट्टेबाजी करते हैं।
जिनका नाम और पता नहीं जानते हैं तथा ऑनलाइन नंबर और रुपए भेजते हैं। ऑनलाइन ही पेमेंट करते हैं।
उनके तीनों के मोबाइल देखने पर पुलिस को सट्टेबाजी के स्क्रीनशॉट बरामद हुए हैं।

■ संभल से ‘वीरेश कुमार‘ की रिपोर्ट…

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 46 आईएएस अफसरों का तबादला।

10 जनपदों के डीएम के साथ-साथ कई सीडीओ व कमिश्नर भी बदले।

अजय कुमार द्विवेदी बने डीएम रामपुर, तो वहीं राजा गणपति बनाये गये सीतापुर के नये जिलाधिकारी।

प्रवाह ब्यूरो
लखनऊ। सीएम योगी ने यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एक साथ 46 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। रामपुर, बलरामपुर, कौशांबी, हाथरस और बस्ती सहित 10 जिलों के डीएम बदले गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक 27 पीसीएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है।
सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त सहित कई अहम पदों के अफसरों को नई तैनाती दी गई है। सूबे में कुल 10 जिलों के डीएम बदले गए हैं जिनमें हाथरस, सीतापुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, ललितपुर, श्रावस्ती, रामपुर, बलरामपुर और कौशांबी शामिल हैं।
शासन ने मेरठ और सहारनपुर के कमिश्नर भी बदल दिए हैं।

तबादले के क्रम में रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है। जहां भानु गोस्वामी को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया है। तो वहीं राजेश प्रकाश को विंध्याचंल का मंडलायुक्त बनाया गया है।  
वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी रहे हिमांशु नागपाल को अब वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है, जबकि वाराणसी की एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ बनाया गया है। पूर्व मंडलायुक्त अटल कुमार राय को सचिव गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह व्यापक फेरबदल शासन की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी तथा जन-केंद्रित बनाने के लक्ष्य के साथ किया गया है।

◆ ट्रांसफर लिस्ट से देखिए किसे मिली, कहां तैनाती..?

राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका, संभल में स्कूली छात्राओं ने लिखे विचार।

कैला देवी थाना पुलिस द्वारा बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित की गई प्रतियोगिता।

विकसित भारत मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रों ने भी दिखाई सक्रियता।

प्रवाह ब्यूरो
संभल। संभल के कैला देवी स्थित बाबा रतनगिरी आदर्श इंटर कॉलेज में राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका पर कैला देवी थाना पुलिस ने छात्राओं से उनके विचार लिए और निबंध प्रतियोगिता के आयोजन के तहत अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कराया।
विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत भी जानकारी दी गई।
कैला देवी के बाबा रतन गिरि आदर्श इंटर कॉलेज में कैलादेवी थाना पुलिस से मिशन शक्ति प्रभारी आंचल सिद्धू के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ-साथ मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण की जानकारी दी गई तथा साइबर हेल्पलाइन और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका पर छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता के दौरान अपने विचार प्रस्तुत किए गए। जिसमें छात्राओं ने पुलिस की सक्रिय भूमिका और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इसके साथ ही में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला हेल्पलाइन 1090, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108 तथा डायल 112 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान मिशन शक्ति प्रभारी आंचल सिद्धू, महिला कांस्टेबल पूजा, ममता तथा कांस्टेबल राजा चौधरी, विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक कुमार तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षकायें उपस्थित रहे।