
◆ 700 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी के साथ लाखों का कैस बरामद।
प्रवाह ब्यूरो
बदायूं। सातवें दिन आखिरकर किन्नर के घर डकैती डालने वाले सभी नौ डकैतों को बदायूं पुलिस द्वारा मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो डकैत घायल भी हुए हैं। इलाज के लिए जिन्हें बदायूं में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार डकैतों के पास से 700 ग्राम सोना, 2 किलो 200 ग्राम चांदी, 8 लाख 35 हजार रूपये की नकदी के साथ-साथ तमंचे और कारतूस बरामद किये हैं।
बता दें कि विगत 21 अक्टूबर को बदायूं के फैजगंज थाना क्षेत्र के औरछी में किन्नर टीना के रसोई की खिड़की काटकर कुछ नकाबपोश बदमाश अंदर दाखिल हो गये थे। जहां डकैतों ने टीना के साथ-साथ उनके भाई विजय और उनकी की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर घर में डकैती डाली थी। डकैतों ने पहले सभी परिजनों के जेवर आदि उतरवाये साथ ही विरोध करने पर तीनों लोगों के साथ मारपीट भी की थी। इसके बाद सभी को कमरे में बंद कर धमकी दी की बोले या अगर कहीं शिकायत आदि की तो सभी को जान से मार देंगें। इतना ही नहीं जाते समय शातिर डकैत घर में लगे सीसीटीवी का डीबीआर भी अपने साथ ले गये।
सोमवार को थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गंगोही तिराहे से जाने वाले कच्चे रास्ते के पास कुए की कुंडी पर कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही डकैतों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जहां क्रॉस फायरिंग में नाजिम और तय्यब के पैर में गोली लगने के चलते सभी नौं डकैतों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। जिनके पास से पुलिस को 700 ग्राम सोना, 2 किलो 200 ग्राम चांदी, 8 लाख 35 हजार रूपये की नकदी के साथ-साथ दो तमंचे और कारतूस व चाकू आदि बरामद हुए हैं।
◆ गिरफ्तार हुए सभी नौ अभियुक्तगणों का नाम व पता निम्नवत है :-
1. अरविन्द गौतम पुत्र राजेन्द्र निवासी अजन्ता टाकिंज के पास चन्दौसी जिला सम्भल
2. नाजिम पुत्र मौ0 रफी निवासी ग्राम खेडा अपरोला थाना नौगवा सादात जिला अमरोहा
3. मौईन पुत्र हसरुद्दीन निवासी ग्राम शाहपुर थाना गजरोला जिला अमरोहा
4. तैय्यब पुत्र खान मौहम्मद निवासी ग्राम करमल्लीपुर थाना गजरोला जिला अमरोहा
5. असफाक उर्फ कान्ति पुत्र बख्तायब निवासी बहजोई की मढैया थाना बहजोई जिला सम्भल
6. नदीम पुत्र भूरे निवासी टंकी मौहल्ला थाना बहजोई जिला सम्भल
7. शिब्बू उर्फ सोएब पुत्र मन्नू निवासी टंकी मौहल्ला थाना बहजोई जिला सम्भल
8. फुरकान उर्फ फकरुद्दीन पुत्र मौमीन निवासी मौहल्ला ईदगाह कालेनी थाना बहजोई जिला सम्भल
9. सोहेल पुत्र आबिद अली निवासी शिव कालोनी थाना बहजोई जिला सम्भल।
■ बदायूं से हिमालय शर्मा की रिपोर्ट…




















