● गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा कराए जाएंगे ग्राम विकास कार्य।
● रजपुरा के देवराभूरा ग्राम पंचायत का प्रधान प्रारंभिक जांच में दोषी।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल जनपद के रजपुरा विकासखंड क्षेत्र के देवराभूरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सुरेश कुमार को प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर उसके वित्तीय खातों पर रोक लगा दी गई है तथा गांव के विकास कार्यों को कराने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। रजपुरा विकासखंड के देवराभूरा ग्राम प्रधान सुरेश कुमार गांव में विकास कार्यों में धांधली के चलते प्रारंभिक जांच में दोषी पाया गया। दोषी पाए जाने पर प्रशासनिक अधिकारों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। ऐसे में प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर जब तक आरोपों से मुक्त नहीं हो जाए तब तक अपनी शक्तियों या प्रशासनिक अधिकारों का प्रयोग नहीं कर सकेगा। अधिकारों पर रोक लगाते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय द्वारा गांव में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई। जिसमें गांव के वार्ड संख्या 10 से इंदल, वार्ड संख्या 7 से जय नारायन तथा बाढ़ संख्या 11 से अशोक कुमार को नियुक्त किया गया है। पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से भुगतान के लिए चेकर के रूप में डीएससी रजिस्टर किए जाने हेतु ग्राम पंचायत सदस्य इंदल को अधिकृत किया गया है।
● मुख्य चौराहे के नजदीक बने गड्ढे, राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों को भी निकलने में परेशानी।
प्रवाह ब्यूरो संभल। संभल के गुनौर तहसील क्षेत्र के भिरावटी में मुख्य चौराहे पर गहरे गड्ढे होने के चलते जलभराव की समस्या बनी हुई है। आसपास के राहगीरों के साथ स्कूली बच्चों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है। जहां जिलाधिकारी के अलावा अधिशासी अभियंता को भी शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन आश्वासन दे दिया गया और समस्या का निस्तारण अभी तक नहीं किया गया है। भिरावटी ग्राम पंचायत के धनारी-गवां मार्ग जीआईसी कॉलेज के सामने मुख्य चौराहे पर काफी समय से गहरे गड्ढे बने हुए हैं। बरसात के दिनों में जहां हर समय जल भराव की समस्या बनी रहती है। जहां दो इंटर कॉलेज होने के साथ-साथ काफी संख्या में विद्यार्थी इसी चौराहे से होकर स्कूल पहुंचते है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार इस समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। जिसकी शिकायत प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी की गई। जिसमें अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया की 2025-26 की कार्य योजना में कार्य को सम्मिलित कर लिया गया है। साथ ही कहा गया की स्वीकृति के बाद कार्य को जल्दी करा दिया जाएगा। बावजूद इसके समस्या अभी जस की तस बनी हुई है। जिसको लेकर शिकायतकर्ता युवांश द्वारा बताया गया कि यदि समस्या का जल्द निस्तारण नहीं किया जाता है तो आंदोलन भी किया जाएगा।
गोली लगने से घायल पुलिस गिरफ्त में लेटा बरेली निवासी बदमाश
● कुछ दिन पूर्व सर्राफ से हुई लूट का आरोपी बताया जा रहा है घायल बदमाश।
प्रवाह ब्यूरो संभल। मंगलवार को संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगी है जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार है। जानकारी के अनुसार चंदौसी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में थाना बनियाठेर की सीमा पर दो बदमाशों की घेराबंदी की। जिसमें गोली लगने के चलते एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा मौके से फरार रहने में सफल हुआ। गिरफ्तार होने वाला बदमाश बरेली का रहने वाला है जिसे इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र चंदौसी में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति अभी सामान्य है। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ 11 जून की रात हुई सर्राफ से लूट की घटना से संबंधित बताई जा रही है। जिसमें 11 जून की रात चंदौसी के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली मोनिका रस्तोगी अपने देवर अनुज रस्तोगी के साथ बाइक पर घर लौट रही थीं तभी जारई रोड पर ब्लू वर्ल्ड वाटर पार्क के करीब दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें लूट लिया था जबकि मोनिका के पति सोनू रस्तोगी एक शादी में रुके होने के कारण उनके साथ नहीं थे। तदोपरांत मोनिका रस्तोगी ने बताया कि वह अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर घर के लिए आ रही थी तभी दो बाइक वाले पीछे से आ गए। एक बाइक गाड़ी के आगे लगे दूसरी बाइक साइड में लगाई, पांच में से तीन लोगों के हाथ में तमंचे थे, जो दो दुकानों के बैग आदि छीन कर ले गए जिसमें ₹50000 की नगदी सहित जेवरात आदि को मिलाकर तकरीबन 10 लाख रुपए का सामान था। तभी से चंदौसी पुलिस सीसीटीवी आदि खंगाल कर सक्रियता के साथ छानबीन कर बदमाशों की धड-पकड़ में लगी हुई थी।
● अब तक 22 लोग गिरफ्तार अन्य की तलाश में जुटी पुलिस।
प्रवाह ब्यूरो संभल। सोमवार की रात थाना धनारी क्षेत्र के डरौली गांव में शादी के दौरान लड़का एवं लड़की पक्ष के बीच पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ही हमला कर दिया गया। जिसमें दो दरोगा और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी बहजोई आलोक सिद्धू पुलिस बल के साथ डरौली गांव पहुंचे। जहां पुलिस पर हमला करने वाले लोगों पर बल प्रयोग करते हुए एक महिला सहित कुल 22 लोगों को हिरासत में लिया है। पूरा घटनाक्रम बीते सोमवार की देर रात का है। थाना धनारी क्षेत्र के गांव डरौली निवासी जसबंत पुत्र मंगली की पुत्री की बारात इसी थाना क्षेत्र के गांव मझोला से आई थी। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हुए झगड़े के बाद पथराव शुरू हो गया। जहां थाना धनारी से दरोगा अंकित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां दोनों पक्ष से करीब 40-45 लोग आपस में एक-दूसरे पर पथराव कर रहे थे। पुलिस ने उग्र भीड को समझाने का प्रयास किया तो वे लोग और अधिक उग्र होकर एक-दूसरे पर पथराव और हमला करने लगे। रोकने पर पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से भारी पथराव किया जिसमें दो दरोगा समय दो सिपाही घायल हो गये। हालांकि पुलिस कर्मियों की हालत सामान्य है। धनारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि धारा 191(2),191(3), 115(2), 109(1),121(1), 132, 351(3), 324(4) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट में कुल 27 लोगों पर नाम दर्ज व 15-16 अज्ञात व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। कुल 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना में जो भी लोग शामिल थे वे मौके से फरार हो गए हैं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
● ग्रीन टी में आयोजित सेमिनार में संभल पुलिस की कार्रवाई के आधार पर बीमा क्षेत्र की खांमियों पर हुआ मंथन।
● 100 करोड रुपए से अधिक रकम हड़पने का मामला पकड़ने वाली टीम भी सम्मानित।
प्रवाह ब्यूरो संभल। सोमवार को संभल के चंदौसी स्थित लेमन ट्री होटल में बीमा क्षेत्र के सुधारों से संबंधित एक दिवसीय सेमिनार आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों को चार समूह में बांटा गया था। जिनको 40 मिनट आपस में गोष्ठी कर, प्रत्येक समूह को 10 मिनट की प्रस्तुति देनी थी जिसके निर्धारित 5 ऑवर्स में नीतिगत सुधारों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। जहां वक्ताओं ने बीमा क्षेत्र की कार्य प्रणाली में आधारभूत सुधार लाने पर विचार विमर्श किया। जिससे भविष्य में इस तरह के संगठित गिरोह पुनः सक्रिय हो बीमा के नाम पर धोखाधड़ी आदि न कर सकें। इस सेमिनार में बीमा क्षेत्र की चार दर्जन से अधिक कंपनियां, जांच अधिकारियों और पुलिस कर्मियों आदि ने भाग लेकर मौजूद खामियों, नीतिगत सुधारों व तकनीक समाधान पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। जिसमें एएसपी संभल अनुकृति शर्मा ने अपनी प्रेजेंटेशन देकर बताया कि बीते एक दशक में किस प्रकार इस बीमा हड़प गैंग ने गरीब, अल्प शिक्षित व भोले-भाले व्यक्तियों के नाम पर बीमा कराकर करोड़ों की बीमा राशि हड़प ली। इस शातिर गैंग ने न सिर्फ मरणासन्न व मृत व्यक्तियों का बीमा कराया बल्कि चार ऐसी हत्याएं भी की जिन्हें सड़क दुर्घटना दर्शाकर बीमा क्लेम ही हड़प लिया। जिसमें संभल, अमरोहा, मुरादाबाद व बदायूं में अब तक 17 एफआईआर दर्ज कर 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। इसमें न सिर्फ गिरोह के आम सदस्य बल्कि इनके अलावा ग्राम आशा, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, पीओएस एजेंट, बीमा एजेंट, बैंक प्रबंधक, जांचकर्ता अधिकारी, जांच एजेंसी के मालिक आदि भी शामिल पाए गए। जिसके चलते ईडी ने भी उपरोक्त केस दर्ज किया। सेमिनार में इस अवसर पर धोखाधड़ी रोकने के लिए कंपनियों के बीच डेटा साझा करने, जांच एजेंसियों के मानक निर्धारण व फील्ड में प्रमाणीकरण के लिए तकनीकी टूल्स का प्रयोग आदि जैसे सुझाव अभिव्यक्ति किए गए।
सम्मेलन में पैनल के माध्यम से भी विचार विमर्श किया गया। इसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्रों में विनियामक और परिचालन संबंधी खामिंयों की पहचान और अपेक्षित सुधार को लेकर चर्चा हुई। जिसमें एसपी कृष्ण कुमार, कोटक लाइफ के चीफ रिस्क ऑफिसर सारंग चीमा, एसबीआई लाइफ के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रजनीश मधुकर, आईएचआईआरएम के निदेशक रमेश खरे और टाटा एआईजी के ईवीपी वरेंद्र पाल सिंह आदि शामिल हुए। इस विचार गोष्ठी से कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रकाश में आए जैसे बीमा कंपनियों में समन्वय की आवश्यकता, बीमा क्षेत्र में नए कानून की आवश्यकता, सेक्शन 45 पर पुनः विचार, इन्वेस्टिगेटर की सुरक्षा, इन्वेस्टिगेशन कंपनियों के लिए मानक निर्धारित करना, विभिन्न एपीआई से रेड फ्लैग को पहचानना, पुलिस और बीमा कंपनियों के बीच परस्पर संवाद और सहयोग के तरीके आदि।
वहीं दूसरी ओर बीमा क्लेम हड़पने वाले गिरोह का खुलासा करने वाली टीम को एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया और कहा पुलिस हर तरह के वित्तीय धोखाधड़ी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई तो करेगी ही साथ ही वित्तीय क्षेत्र में संस्थागत सुधारों के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी। मुझे उम्मीद है कि इससे धोखाधड़ी को रोकने में काफी हद तक मदद होगी। इस सेमिनार में जहां बीमा क्षेत्र की लगभग सभी कंपनी के प्रतिनिधि, जांच अधिकारी व पुलिस कर्मी आदि शामिल हुए।
● लोकेशन से कैलादेवी थाना क्षेत्र में रात भर ढूंढती रही शामली की कैराना पुलिस।
● फरार दोनों किशोरियां आखिरकार कैलादेवी थाना क्षेत्र की एक गौशाला से प्रेमी सहित बरामद।
प्रवाह ब्यूरो संभल। शामली जनपद की दो चचेरी-तहेरी नाबालिग बहनों को संभल के युवक से प्रेम इस कदर हुआ कि वह अपने एक ही प्रेमी के साथ दोनों संभल आ गईं। शामली के कैराना पुलिस दर्ज मुकदमे के आधार पर लोकेशन के जरिए संभल जनपद में आ गई। जहां कैलादेवी थाना क्षेत्र के सौंधन पुलिस चौकी के अंतर्गत जंगल में रात भर ढूंढती रही। सोमवार सुबह एक गौशाला से दोनों नाबालिग बहनों व उसके प्रेमी को कैराना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जहां से कैराना पुलिस दोनों किशोरी और उसके प्रेमी को अपने साथ ले गई। बता दें कि कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन पुलिस चौकी के अंतर्गत एक गांव निवासी युवक शामली जनपद के कैराना थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था। उसी दौरान वहीं भट्ठे पर थाना क्षेत्र के गांव निवासी दो चचेरी-तहेरी नाबालिग बहनें भी काम करती थीं। दोनों बहनों को युवक से प्रेम हो गया। बीते 27 जून की रात्रि को संभल जनपद निवासी युवक दोनों किशोरियों को लेकर कैला देवी थाना क्षेत्र के अपने गांव में आ गया। 28 जून को एक किशोरी के पिता ने कैराना थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि उसकी पुत्री और भतीजी रात्रि में सोने-चांदी के आभूषण और 8 हजार रुपए की नगदी सहित घर से गायब हो गई हैं। जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कैराना पुलिस दोनों किशोरियों की तलाश करते हुए युवक के मोबाइल को ट्रैस कर लोकेशन पर संभल जनपद के कैला देवी थाना क्षेत्र में आ गई। लोकेशन के जरिए रविवार रात्रि को कैला देवी थाने पहुंची। सोमवार सुबह सौंधन पुलिस चौकी के जंगल से एक गौशाला से दोनों किशोरियों को बरामद कर उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कैला देवी थाने लाया गया। जहां से कैराना पुलिस दोनों किशोरियों और उसके प्रेमी को पकड़ कर अपने साथ ले गई।
सौंधन पुलिस क्षेत्र के जंगल में आ रही लोकेशन पर रात भर ढूंढती रही पुलिस।
कैराना पुलिस युवक के मोबाइल को ट्रेस कर लोकेशन के जरिए संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन पुलिस चौकी क्षेत्र के नजदीक जंगल में रविवार रात्रि को रात भर ढूंढती रही। बराबर में गौशाला होने के चलते वह वहां तक नहीं पहुंच सकी। गौशाला के नजदीक मंदिर में भी पुलिस पहुंची लेकिन वहां भी सफलता नहीं मिली तो वहीं बराबर में एक परिषदीय विद्यालय में पहुंची। जहां भी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह अचानक परिषदीय स्कूलों के नजदीक बनी गौशाला में पहुंची तो दोनों किशोरियों और उसके प्रेमी को मौके से बरामद कर लिया। कैला देवी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक कैराना से दो नाबालिग किशोरियों को अपने साथ ले आया था। जिन्हें कैराना पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई है। क्योंकि उपरोक्त प्रकरण में कैराना थाने में मुकदमा दर्ज है इसलिए कार्यवाई भी वहीं की जाएगी।
● अमरोहा पुलिस व श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई कार्यशाला।
● देश के 26 राज्यों से आए 550 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सीखे साइबर अपराधों से निपटने के गुर।
प्रवाह ब्यूरो अमरोहा। उत्तर प्रदेश के गजरौला में अमरोहा पुलिस और श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिवसीय साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन के दौरान साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने देश के 26 राज्यों से आए छात्र-छात्राओं के लिए साइबर अपराधों से निपटने के गुर सिखाए। वहीं सभी को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वितरित प्रमाण पत्र के साथ छात्र-छात्राएं, डॉ. राजीव त्यागी, एसपी अमरोहा व अन्य
उत्तर प्रदेश पुलिस और अमरोहा पुलिस तथा श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिवसीय साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला बीते तो सप्ताह से चल रही था। जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार समेत देश के लगभग 26 राज्यों से 550 से अधिक छात्र-छात्राओं को अलग-अलग दिनों में देश के दो दर्जन से अधिक साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों से निपटने के गुर सिखाए गए। जिसमें साइबर अपराधों जैसे विश्व व्यापी ज्वलंत विषय पर शानदार राष्ट्रीय कार्यशाला के सफल आयोजन पर वेंकटेश्वरा समूह के अध्यक्ष डा. सुधीर गिरी ने यूपी पुलिस के साथ अमरोहा पुलिस को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। दो सप्ताह से चली राष्ट्रीय कार्यशाला में पूरे देश से आए प्रतिभागियों ने बैंकिंग धोखाधड़ी, फोटोशॉप एडिटिंग फ्रॉड, हैंकिंग, मेल वेयर, रेंसमवेयर, डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों पर बारीकी से जानकारी प्राप्त की। आईपीएस अमित कुमार आनंद ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां से प्रशिक्षित सभी प्रतिभागी साइबर योद्धा पूरे देश में साइबर अपराधों के रोकथाम में अपनी भूमिका निभाएंगे।
कॉलेज परिसर में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के वक्तव्य सुनते छात्र-छात्राएं
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि साइबर सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस द्वारा आयोजित शानदार राष्ट्रीय कार्यशाला से न सिर्फ प्रतिभागियों बल्कि आम जनमानस को भी साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता में तेजी आएगी।
साइबर सुरक्षा पर अपना वक्तव्य देते प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी
एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि देश और पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के मकड़जाल को तोड़ने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ देश के प्रबुद्ध नागरिक, होनहार जागरूक स्टूडेंट, स्वयंसेवी संस्थाओं को भी एक साथ मिलकर काम करना होगा, जिससे कि साइबर अपराधियों के हौसले और नेटवर्क को तोड़ा जा सके। इसी उद्देश्य के साथ इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जो बेहद सफल रहा।
साइबर सुरक्षा पर अभिभाषण करते एसपी अमरोहा अमित कुमार आनंद
साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला 2025 के समापन पर 26 राज्यों के 550 से अधिक प्रतिभागियों को दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम,भोपाल से आए दो दर्जन से अधिक विख्यात साइबर एक्सपर्ट ने साइबर अपराधों से निपटने की विस्तृत जानकारी दी। समापन के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी के साथ मिलकर सभी प्रतिभागियों और साइबर एक्सपर्टों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुल सचिव प्रोफेसर डॉ. पीयूष पांडे, डीन एकेडमिक डॉ. राजेश सिंह, पी.आर.ओ. डॉ. श्रीराम गुप्ता, डॉ. सुमन कश्यप, साइबर एक्सपर्ट भानु शर्मा, डॉ. विकास पांडेय, डॉ. स्नेह लता गोस्वामी, दीक्षा, डॉ अमित कुमार, नागेंद्र सिंह, प्रतिपाल सिंह व मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।
● हरिद्वार से आए आचार्यों ने कराई पूर्णाहुति, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दी आहुति।
● शनिवार को निकली थी भव्य कलश यात्रा व सांय काल हुये दीप यज्ञ में उमडा था अपार जनसमूह।
प्रवाह ब्यूरो संभल। गायत्री शक्तिपीठ दिनौरा व प्रज्ञा पीठ खलीलपुर एवं शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय 11 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को मंगल कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ जो रविवार को महायज्ञ में पूर्ण आहुति के साथ संपन्न हुआ। हरिद्वार से आए आचार्यों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र से आहुति दिलवाते हुए जीवन के मार्गदर्शक उपदेश दिए तदोपरांत पूर्णाहुति कराई गई जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति दी।
गुन्नौर क्षेत्र के कृतिया में दो दिवसीय 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ दूसरे दिन रविवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। अंतिम दिन सैकडो साधकों ने महायज्ञ में पूर्णाहुति देकर देश और परिवार के कल्याण की कामना की। महायज्ञ स्थल पर सैकडों साधकों ने मां भगवती भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर सद्मार्ग पर चलने का प्रण लेकर अपने घरों को रवाना हुए।
जहां शनिवार शाम हुए दीप यज्ञ में अनेकों साधकों ने बुराईयां छोड़ने का संकल्प लिया। प्राचीन शिव मंदिर पर चल रहे दो दिवसीय 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का रविवार को विधिवत पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। अंतिम दिन महायज्ञ में सम्मलित होने के लिए साधकों का सुबह से ही यज्ञ स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया। शांतिकुंज हरिद्वार से आये यज्ञाचार्यों ने विधि-विधान के साथ महायज्ञ का शुभारंभ मां गायत्री और यज्ञदेव का आह्वान करते हुए वैदिक मंत्रोचारण के साथ कराया। महायज्ञ के कई चक्रों में सैकडों साधकों ने पूर्णाहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की। इस मौके पर यज्ञ में भाग लेने पहुंचे क्षेत्रीय सपा विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव ने भी आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।
तदोपरांत आंधी व बारिश आने की वजह से आरती कर पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन किया गया। जिसमें भी अनेक लोगों ने गुरुदीक्षा लेकर बुराईयों को छोड़ने का प्रण लिया। इस अवसर पर मंदिर महंत जयवीर गिरी जी महाराज, विजयपाल सिंह प्रधान, डा. गौरव कुमार शर्मा, सोनपाल प्रधान, प्रवेश शर्मा, सूरजपाल सिंह, डा. नरेंद्र सिंह, शुकपाल सिंह, चरनपल सिंह डीलर, मा. दिनेश यादव, धीरचंद डीलर, मा. विनोद राघव, शिवा राघव, मुनीश राघव, मुनेंद्र राघव, शिवकुमार राघव, देवकी शर्मा, कुलदीप शर्मा, छदम्मी लाल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता, चंद्रपाल सिंह, मा. अनेक पाल, नेकसिंह कठेरिया व समस्त गायत्री साधक उपस्थित रहे।
● बोले- इंदिरा सरकार ने सत्ता बचाने के लिए कुचला था लोकतंत्र।
प्रवाह ब्यूरो गाजियाबाद। शुक्रवार को कवि नगर स्थित रामलीला ग्राउंड की मीटिंग हॉल में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा की युवा मोर्चा टीम के कार्यकर्ताओं ने आयोजित कराया। जहां प्रदेश के लगभग सभी जनपदों से भाजपा युवा मोर्चा के विभिन्न कार्यकर्ता मीटिंग हॉल में पहुंचे जहां उन्हें पक्ष एवं विपक्ष के माॅक सांसद के रूप में नियुक्त कर आपातकाल के काले अध्याय पर बोलने का दायित्व प्रदान किया। जहां सत्ता पक्ष (भाजपा) एवं विपक्ष (कांग्रेस) के माॅक सांसदों द्वारा आपातकाल के काले अध्याय पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए गहन परिचर्चा की गई। सत्ता पक्ष से माॅक प्रधानमंत्री बने अमरोहा निवासी शुभम चौधरी ने आपातकाल के काले अध्याय पर बोलते हुए कहा कि इंदिरा सरकार ने सत्ता बचाने के लिए लोकतंत्र को ही कुचल दिया था साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को भी नजर बंद कर दिया था एवं आरएसएस के सैकड़ो निर्दोष कार्यकर्ताओं को जेल में डालने का काम किया गया जहां सत्ता पक्ष के अन्य माॅक सांसदों ने भी आपातकाल के काले अध्याय पर अपने-अपने अभिभाषण व्यक्त किए।
वहीं नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे गाजियाबाद निवासी डॉ. नसीम सिद्दकी ने कहा वर्तमान सरकार ने कभी भी संविधान का सम्मान नहीं किया। नेता प्रतिपक्ष के बचाव में मॉक कांग्रेस सांसद बने संभल निवासी शिवा राघव ने कहा कि सत्ता पक्ष बौखला गया है एवं विकास कार्यों से हटकर आपातकाल आदि का रोना रो रहा है एवं संविधान का जिक्र करते हुए अनुच्छेद 352 के बारे में बताया कि इसमें स्पष्ट उल्लेखित है कि यदि राष्ट्रपति आश्वस्त हो जाए कि कोई गम्भीर आपात विद्यमान है जिससे भारत या उसके राज्यक्षेत्र के किसी भाग की सुरक्षा, युद्ध या बाह्य आक्रमण या आंतरिक अशांति के कारण, खतरे में है तो वह आपातकाल कि उद्घोषणा करा सकता है। फिर इसमें इंदिरा गांधी का क्या दोष। अंत में उन्होंने अपनी बात का अंत करते हुए कहा कि इंदिरा ही भारत है भारत ही इंदिरा है।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे अभिनव प्रकाश ने समस्त परिचर्चा को सुन अपना निर्णय सुनाया। जहां उत्कृष्ट वक्तव्य के लिए माॅक सांसद बने कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद के भाजपा युवा मोर्चा की जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सोनू वाल्मीकि, अंजलि चौहान, अभिषेक पंडित, राकेश राघव, रामावतार शर्मा, जय शर्मा, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
● थाना समाधान दिवस के दौरान एसपी संग जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।
● बहजोई महिला थाना और जुनावई थाने में डीएम, एसपी ने सुनीं समस्याएं।
प्रवाह ब्यूरो संभल। शनिवार को संभल जनपद में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने जमीनी विवादों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच कर बिना पक्षपात के निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
शनिवार को संभल के बहजोई महिला थाने व जुनावई थाने में थाना समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया। ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा और मार्ग से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लिया गया। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के दौरान कहा कि जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना चाहिए।। उन्होंने कहा कि महिला थाना बहजोई में दो और जुनावई थाने में 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से जुनावई थाने की तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शिकायतों से संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी शिकायतों को गंभीरता से लेकर गुणवत्तापूर्ण विस्तार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा, चंदौसी तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी गुन्नौर दीपक तिवारी संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।